Apne bachpan ki manmohak ghatna in hindi
बचपन में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं जो मनमोहक होती हैं जो हमारे मन में बस जाती हैं और लंबे समय तक हमें याद रहती हैं । मेरे बचपन में मुझे एक घटना आज भी याद है जो मेरा मन प्रसन्न कर देती है । जब मैं छोटा था तो अक्सर मैं घूमना पसंद करता था ।
मैं अपने पिताजी के साथ अक्सर घूमने की जीद किया करता था लेकिन मेरे पिताजी को कभी भी समय ही नहीं मिलता था । 1 दिन रविवार के समय मेरे पिताजी ने मुझसे कहा चलो आज तुम्हें कहीं घुमा कर लाते हैं । जब मैंने उनकी यह बात सुनी तो मुझे बहुत ही खुशी हुई । मैं अपने पिताजी के साथ शहर के सबसे बड़े सबसे अच्छे पार्क में घूमना चाहता था ।
अब हम घर से चल दिए हम गार्डन के पास पहुंच गए और फिर मैं अपने पिताजी की उंगली पकड़कर अंदर जाने लगा मैंने देखा कि उस गार्डन का नजारा बहुत ही अच्छा था । सुंदर सुंदर पेड़ पौधे तरह-तरह के रंग बिरंगे फूल बहुत ही मनमोहक लग रहे थे । मैं चारों और पार्क में घूम रहा था मुझे काफी खुशी मिल रही थी ।
मैंने देखा कि एक बड़ा सा झूला है जिसमें बहुत सारे मेरी तरह बच्चे झूम रहे थे । मैंने भी अपने पिताजी से उस झूले में झूलने की जिद की । मैं उस झूले में झूला तो मुझे काफी खुशी हुई । उसके बाद में उस पार्क में बने तालाब के पास गया जिसमें मैंने कई तरह के पक्षी देखें ।
उसके बाद में गोल गोल घूमने बाले झूले में बैठा जिसमें झूलने में मुझे बहुत ही अच्छा लगा और उस दिन सबसे अच्छी बात हमारे साथ यह हुई कि लगभग दो-तीन साल पहले जो फ्रेंड पहले हमारे घर के पास में ही रहते थे जो कि अब दूसरे शहर जाकर रहने लगे हैं वह फ्रेंड मुझे उस पार्क में मिला । वह मेरा बहुत ही अच्छा बेस्ट फ्रेंड था लेकिन हम बिछड़ गए थे जिस वजह से मैं अक्सर उसे याद करता था ।
जब उस पार्क में वह मुझे मिला तो मैं बहुत ही ज्यादा खुश हुआ । हम दोनों साथ में उस पार्क में घूमे कई तरह से हमने मनोरंजन किया । हमने पार्क में कई तरह के खेल भी खेले हमें बहुत ही अच्छा लगा । वास्तव में वह दिन मेरी बचपन की मनमोहक घटना थी क्योंकि मेरा पुराना दोस्त मुझे मिल गया था ।
दरअसल वह इस शहर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर आए हुए थे इस वजह से वह पार्क में घूमने के लिए आ गए थे । फिर मैं अपने फ्रेंड को अपने घर पर भी लाया मुझे बहुत ही अच्छा लगा वह दिन मुझे आज भी याद है ।
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल Apne bachpan ki manmohak ghatna in hindi को शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
Good Hindi
ReplyDeleteThank u
Delete👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
DeleteIt's very help full to me, so thanks of you 🤗🤗
ReplyDeleteHelpful 🙂🙂🙂🙂
ReplyDeleteThanks
ReplyDeleteThank you
ReplyDeleteHappy birthday to you
ReplyDeleteThanks for Providing this post. Hindi Matra
ReplyDeleteT. U
ReplyDeleteI enjoy reading your blog! Thank you for writing such an informative post. Excellent and appreciative blog. Continue to update. Hindi Matra
ReplyDelete