Thursday, 18 February 2021

यदि मैं प्रधानमंत्री होता निबन्ध Yadi main pradhanmantri hota essay in hindi

Yadi main pradhanmantri hota essay in hindi

प्रधानमंत्री बनना वास्तव में एक बहुत ही सौभाग्य की बात है  । यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो वास्तव में मैं बहुत कुछ ऐसा करता जो देश के लिए देश के प्रत्येक राज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होता । 

मैं बचपन से ही एक सपना देखता था कि मैं बड़ा होकर उस बड़ा करूंगा लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर में मुझे ऐसा क्या करना चाहिए जिससे मैं पूरे देश के हित के लिए कुछ बड़ा कर सकूं तभी मैंने यह निर्णय लिया काश मैं बड़ा होकर एक प्रधानमंत्री बन जाऊं । यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं देश के लिए कार्य करता । 

आजकल हम सभी देख रहे हैं कि महंगाई चारों और तेजी से बढ़ रही है । यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो सबसे पहला कार्य मेरा यही होता कि मैं किसी भी तरह से इस महंगाई को कम कर सकूं क्योंकि महंगाई की वजह से गरीब लोगों की कमर टूट गई है यानी उन्हें कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । 

इसके अलावा मेरा दूसरा उद्देश्य होता कि मैं हमेशा ऐसे लोगों की मदद करूं जो अपाहिज है किसी भी तरह से शारीरिक रूप से अक्षम नहीं है । मैं ऐसे लोगों को कई तरह का रोजगार उपलब्ध करवाने में मदद करता क्योंकि इस तरह के लोगों के पास अपना कुछ रोजगार ना होने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं । 

यदि मैं ऐसे लोगों की मदद कर पाता तो वास्तव में बहुत ही अच्छा होता । यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो अपने प्रत्येक राज्य के लिए जो भी समस्या आ रही होती है उस समस्या को दूर करना मेरा प्रमुख उद्देश्य होता । मैं अपने बेरोजगार भाइयों के लिए भी कार्य करता । बेरोजगारी दूर करने के लिए मैं भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की तरह कौशल भारत योजना जैसी किसी योजना का शुभारंभ जरूर करता क्योंकि जब देश से बेरोजगारी खत्म होगी तभी देश आगे बढ़ेगा । 

वास्तव में मैं प्रधानमंत्री बन कर देश के लिए कई ऐसे कार्य करता जिससे देश की सच में मदद होती । मैं प्रधानमंत्री बन कर ऐसा कुछ करना चाहता हूं जिससे दूसरी पार्टी वाले भी मेरी प्रशंसा करें  । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment