Vidyarthi aur mobile essay in hindi
विद्यार्थी जो हमारे देश के भविष्य होते हैं । विद्यार्थी विद्या प्राप्त करके देश दुनिया में सब कुछ प्राप्त करते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं । विद्यार्थी देश का नाम रोशन करते हैं । वास्तव में हमारे भारत देश के विकास में विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान है ।
आजकल के विद्यार्थी मोबाइल का भी इस्तेमाल करते हैं । मोबाइल जिसमें देखा जाए तो पूरी दुनिया समाहित है । मोबाइल में इंटरनेट चलाया जा सकता है जिसके जरिए देश दुनिया की खबरें तुरंत मोबाइल के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं । मोबाइल के जरिए हम अपने दोस्तों से बातचीत कर सकते हैं , उनसे वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं ।
वास्तव में मोबाइल भी आजकल के समय में महत्वपूर्ण है । विद्यार्थी आजकल मोबाइल का भी उपयोग करते हैं । कई विद्यार्थी होते हैं जो मोबाइल का उपयोग करके अपनी पढ़ाई को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं । अगर उनके किसी सवालों का जवाब उन्हें नहीं मिलता तो वह मोबाइल पर सर्च करके उन सवालों के जवाब आसानी से प्राप्त कर पाते हैं ।
इसके अलावा आज के विद्यार्थी मोबाइल पर अपने शिक्षकों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शिक्षा प्राप्त भी करते हैं । वास्तव में आजकल के विद्यार्थी मोबाइल के जरिए अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं लेकिन आजकल के कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो मोबाइल का कुछ हद से ज्यादा उपयोग करते हैं । ऐसे विद्यार्थियों का मोबाइल की वजह से जीवन बर्बाद भी हो जाता है ।
आजकल के विद्यार्थी जो बहुत ज्यादा समय तक मोबाइल चलाते हैं उनकी आंखें भी कमजोर हो जाती हैं । साथ में उनकी याददाश्त भी कमजोर हो जाती है जिस वजह से उनका जीवन बर्बाद हो जाता है । वह आगे चलकर ना तो पढ़ाई ठीक तरह से कर पाते हैं और ना ही अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं ।
इसलिए जीवन में माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को मोबाइल दिलाएं लेकिन यह भी ध्यान दें कि क्या बच्चे मोबाइल का सदुपयोग कर रहे हैं या फिर वह मोबाइल पर सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं । मोबाइल से विद्यार्थियों को कई सारे फायदे हैं लेकिन ज्यादा मोबाइल चलाने के बहुत ज्यादा नुकसान भी हैं इसलिए विद्यार्थियों को मोबाइल सावधानीपूर्वक कम समय तक चलाना चाहिए ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखित यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल आपको पढ़ने को मिल सके ।
nice and new topic
ReplyDeleteMST h sir g
ReplyDelete