Wednesday, 24 February 2021

बसंत ऋतु पर निबंध Spring season essay in hindi

Spring season essay in hindi

बसंत ऋतु एक ऐसी ऋतु होती है जो फरवरी-मार्च में शुरू होती है । बसंत ऋतु का इंतजार हर किसी को होता है । इस बसंत ऋतु में कई तरह के पेड़ पौधे , कई रंग बिरंगे बिरंगे फूल खिलने लगते हैं । पेड़ पौधों पर कई तरह की पत्तियां झड़ जाती हैं और नई नई पत्तियां उगने लगती हैं । 


बसंत ऋतु में सभी जानवर खुश हो जाते हैं । इसके अलावा मनुष्य भी खुश हो जाता है । यह रितु बीमारी से मुक्त होने वाली ऋतु है । कई लोग जो ब्रद होते हैं जो बीमार होते हैं वह भी बसंत ऋतु में स्वस्थ हो जाते हैं और अपने जीवन को बेहतरीन ढंग से जी पाते हैं । बसंत ऋतु में चारों ओर खुशहाली नजर आती है । 

बसंत ऋतु की शुरुआत से सर्दी का मौसम खत्म होता है और लोग ऊनी वस्त्रों को छोड़कर चैन की सांस लेते हैं और अपने जीवन को एक अलग ढंग से जीते हैं । बसंत ऋतु में सब कुछ नॉर्मल लगता है । हमें ऐसा लगता है कि हम प्रकृति के काफी समीप पहुंच गए हैं । पेड़ पौधे चारों ओर खिलते हुए दिखाई देते हैं । चारों और हरियाली दिखाई देती है । 

चारों ओर खुशहाली का माहौल दिखाई देता है । मनुष्य जीव जंतु सभी खुश दिखते हैं । इस मौसम में तितलियां फूलों पर मंडराती रहती हैं । इस मौसम में बसंत पंचमी और होली जैसे त्योहार मनाए जाते हैं जो लोगों को काफी खुशी देते हैं । बसंत ऋतु लोगों में काफी स्पूर्ति आ जाती है ।

दोस्तों बसंत ऋतु पर मेरे द्वारा लिखा यह  आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।

0 comments:

Post a Comment