Society culture and livelihood in hindi essay
संस्कृति और आजीविका हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है । संस्कृति से तात्पर्य हमारे संस्कारों से हैं । हमारी संस्कृति में दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करना , बड़ों का आदर सत्कार करना , दूसरों की मदद करना , सहानुभूति दिखाना , प्रेम पूर्वक व्यवहार करना , दूसरों का सम्मान करना , छोटो के प्रति प्रेम रखना , महिलाओं का सम्मान करना आदि है । जो हमारे लिए हमारे देश के लिए हमारे समाज के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।
आजीविका यानी जिसका अर्थ है किसी का रोजगार , धंधा या किसी व्यक्ति के रोजी-रोटी के लिए किए जाने वाला कार्य उसकी आजीविका होती है । आजीविका हर एक व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम सभी अपनी आजीविका के जरिए ही अपने परिवार का भरण पोषण कर पाते हैं ।
हमारी एवं परिवार की कई सारी जरूरतों को हम पूरी कर पाते हैं । रोटी , कपड़ा , मकान यह सभी हम अपनी आजीविका के जरिए ही प्राप्त कर पाते हैं । आजीविका हर एक व्यक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके जरिए ही एक व्यक्ति इस संसार में जीवन व्यतीत कर पाता है । उसी तरह से हमारे समाज की संस्कृति भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है ।
संस्कृति होगी तभी एक अच्छे समाज का निर्माण होगा । संस्कृति के बगैर समाज में कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं । इसलिए समाज के लिए समाज की संस्कृति और आजीविका दोनों ही महत्वपूर्ण है । हर एक माता-पिता को अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए ।
अपनी संस्कृति का महत्व समझाना चाहिए तभी हर एक नौजवान भारतीय संस्कृति को महत्व देकर जीवन में आगे बढ़ सकता है । इसके साथ में हर एक माता-पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चों को इतना काबिल बनाए जिससे वह अपनी आजीविका आराम से चला सके क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं ।
वास्तव में यदि बच्चों में अच्छे संस्कार और आजीविका कमाने का रास्ता है तो बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Society culture and livelihood in hindi essay आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment