Monday, 22 February 2021

Shaley swachata abhiyan essay in hindi

Shaley swachata abhiyan essay in hindi

स्वच्छता अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । स्वच्छता अभियान का लक्ष्य है हमारे चारों और स्वच्छता बनाए रखना है । हम सभी को बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने की जरूरत है क्योंकि जब हमारे चारों और स्वच्छ वातावरण होगा तभी हम जीवन में आगे बढ़ सकेंगे । 


कुछ समय पहले हमारे स्कूल में भी स्वच्छता अभियान रखा गया था । इस स्वच्छता अभियान में मेरे सभी दोस्तों ने भाग लिया दोस्तों के अलावा इस स्वच्छता अभियान में मेरे अध्यापक भी थे एवं बहुत से लोग इस अभियान में बाहर से भी आए हुए थे  । इस अभियान में हमने अपने स्कूल की साफ सफाई की एवं स्कूल के परिसर को भी साफ किया था । 

स्कूल कि प्रत्येक कक्षा के बहार कूड़ेदान भी रखे गए , वहां पर दो तरह के कूड़ेदान रखे गए थे । इन दो तरह के कूड़ेदान में एक हरा एवं दूसरा नीला कूड़ेदान था । इन दोनों कूड़ेदान को रखने का मकसद यही था कि यह प्रत्येक विद्यार्थी स्वच्छता की ओर जागरूक हो और अपने कक्षा के कूड़े कचरे को इन कूड़ेदान में ही डालें , इधर-उधर कचरे को ना डालें । 

पूरे स्कूल की साफ सफाई करने के बाद हमने यह शपथ भी स्कूल में ली कि आज से हम अपने स्कूल में स्वच्छता बनाए रखेंगे । कभी भी स्कूल में इधर-उधर कचरा नहीं डालेंगे , कचरे को हमेशा कूड़ेदान में ही डालेंगे । हमने इस विषय पर कुछ समय तक भाषण भी दिए थे । 

हमारे अध्यापकों ने भी इस विषय पर अपने भाषण के लिए हमें बहुत कुछ सिखाया जिससे हम काफी प्रेरित हुए और हम सभी ने अपने आप से वादा किया कि हम अपने स्कूल के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाएंगे और स्कूल को हमेशा स्वस्थ बनाए रखेंगे । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह की बेहतरीन आर्टिकल आपको पढ़ने को मिल सकें ।

0 comments:

Post a Comment