Friday, 12 February 2021

कलम तलवार से भी शक्तिशाली है पर निबंध Pen is mightier than sword essay in hindi

Pen is mightier than sword essay in hindi

कलम तलवार से भी शक्तिशाली होती है क्योंकि कलम से एक पत्रकार जब कुछ लिखता है तो बहुत सारे लोगों की असलियत बाहर आ जाती है । कलम इतनी शक्तिशाली होती है कि हर कोई उससे डरता है । हमारे जीवन में कलम का बहुत ही महत्व होता है । 

हमें अपने बच्चों को कलम की शक्ति का एहसास दिलाना चाहिए । हमें चाहिए कि हम अपने बच्चों को पढ़ाई की ओर विशेष ध्यान लगाएं जिससे बच्चा कलम की ताकत को समझ कर जीवन में आगे बढ़े । कलम की शक्ति के जरिए ही विद्यार्थी अपने अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं और अपने सपनों को साकार कर पाते हैं । 

कलम की शक्ति से बड़े-बड़े नेता भी डरते हैं । आजकल हम देखें तो भ्रष्टाचार हमारे भारत देश में फैला हुआ है । बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो भ्रष्टाचार सिर्फ कलम की ताकत के वजह से नहीं कर पाते क्योंकि कलम की वह ताकत है जिसकी वजह से बड़े-बड़े नेताओं की कुर्सियां भी हिल जाती हैं । कलम की बहुत ताकत है जिसकी वजह से उच्च पदों पर आश्रित लोगों की नौकरियां भी चली जाती हैं । 

कलम की ताकत सबसे बड़ी ताकत है बड़े-बड़े नेता , बड़े बड़े बिजनेसमैन जो कहीं गलत काम करते हैं कलम की ताकत से बहुत डरते हैं क्योंकि कलम की ताकत उनकी जीवन की असलियत बाहर ला सकती है इसलिए कलम की ताकत से हर कोई डरता है । जब हमारे भारत देश को आजादी मिली तब कलम की इसी ताकत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । 

कलम की बजे से बहुत सारे देश प्रेमी एकजुट हुए और उनके अंदर राष्ट्रप्रेम जागा और उन्होंने देश के लिए अपने देश को आजादी दिलाने के लिए एकजुट होकर आंदोलन किए । कलम की ताकत बहुत सारे चोर लुटेरों एवं गलत कार्य करने वाले लोगों को उजागर करती है जिससे इस तरह के लोग डर महसूस करते हैं और हमारे समाज में इस तरह के क्राइम कम होते हैं । 

तलवार से किसी की जान ली जा सकती है लेकिन कलम की शक्ति से किसी गुनहगार व्यक्ति के गुनहगारों का पर्दाफाश किया जा सकता है जिससे उसको उचित से उचित सजा मिल पाती है । कलम की ताकत वास्तव में हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है यह तलवार से भी शक्तिशाली है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment