Saturday, 27 February 2021

नशाखोरी पर निबंध Nashakhori essay in hindi

Nashakhori essay in hindi

नशाखोरी आज के समय में एक बहुत बड़ी समस्या है । आज के समय में कई लोगों को नशे की आदत लग जाती हैं और वह इस नशे की आदत को छोड़ नहीं पाते । ऐसे ही नशाखोरी कहते हैं तंबाकू , बीड़ी , सिगरेट , शराब , भांग आदि का नशा नौजवान भी करते हैं एवं बुजुर्ग लोग भी करते हैं । 


इस लत को हम सभी को त्यागना चाहिए क्योंकि नशाखोरी की वजह से एक नहीं कई सारे नुकसान होते हैं । नशाखोरी बहुत से नौजवान करने लगते हैं । अक्सर जब नौजवान किसी परेशानी में पड़ जाता है या फिर गलत संगत में पड़ जाता है तो वह नशा का आदी हो जाता है । 

यह नशाखोरी उसका पूरा जीवन बर्बाद कर देती है । नशे की वजह से उसके बहुत सारे पैसे भी बर्बाद हो जाते हैं । उसका पढ़ाई मे भी ठीक तरह से मन नहीं लगता । नशे की वजह से व्यक्ति की मानसिक स्थिति भी खराब होती है एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है । वह जब नशा करता है तो उसका असर उसके परिवार पर भी पड़ता है । 

परिवार में भी क्लेश होता रहता है जिससे वह भी परेशान होता है । उसके पूरे परिवार वाले भी परेशान हो जाते हैं । नशे की वजह से आदमी महिलाओं के साथ भी बुरा व्यवहार करता है । जब वह नशा करता है तो उसके बच्चों पर भी बुरा असर पड़ता है । बच्चे भी इस तरह की परिस्थिति को देखते हुए भविष्य में अपने पिता की तरह ही बन जाते हैं । 

वास्तव में नशाखोरी करना हमारे लिए हमारे समाज के लिए हमारे देश के लिए काफी घातक है । हमें चाहिए कि हम अपने आप पर विश्वास रखें और यदि हम नशा करते हैं तो जल्द से जल्द अपने विश्वास के दम पर इस नशे को दूर कर दें । इस नशाखोरी की आदत को हम एकदम से दूर नहीं कर सकते हम धीरे-धीरे इस नशाखोरी की आदत को दूर कर सकते हैं । 

आपको चाहिए कि आप धीरे-धीरे इस आदत को खत्म करें जिससे आपका परिवार भी स्वस्थ रहें और आप भी स्वस्थ रहें और आप एक बेहतरीन जिंदगी जी सकें । 

दोस्तों नशाखोरी पर मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें धन्यवाद ।


0 comments:

Post a Comment