Tuesday, 16 February 2021

मेरा शौक बागवानी पर निबंध My hobby gardening essay in hindi

My hobby gardening essay in hindi 

हर किसी को अपने जीवन में एक शौक जरूर होता है और वह अपने शौक को पूरा जरूर करना चाहता है । किसी को खेलना कूदना पसंद है तो किसी को पढ़ना पसंद है लेकिन मुझे सबसे ज्यादा पसंद है बागवानी करना । बागवानी करना यानी बाग जिनमें छोटे एवं बड़े पेड़ पौधे होते हैं उनकी देखभाल करना होता है । 

जब मैं पढ़ाई करता था तभी से मुझे बागवानी करने का शौक लगा हैं । दरअसल में अपने स्कूल की पढ़ाई करने के लिए अपने पास के ही शहर में एक कमरा किराए से लेकर रहता था । कमरे के मकान मालिक बहुत ही अच्छे व्यक्ति थे उनको बागवानी करने का बहुत ही शौक था । उनके घर के पास में ही उन्होंने एक बगीचा बनाया हुआ था जिसमें छोटे बड़े सभी तरह के पेड़ पौधे लगे रहते थे । 

अक्सर में शाम को उनसे पूछ कर उनके साथ ही उनके बगीचे में जाता था तो मुझे बगीचे में जाना उस बगीचे में घूमना काफी पसंद आता था । मैं रोज रोज शाम को उस बगीचे में जाता था । मुझे वास्तव में उनके बगीचे में घूमना बहुत ही अच्छा लगता था । मैं अपने दिन भर की कई तरह की टेंशन , अपने पढ़ाई की टेंशन सब कुछ भूल जाता था । कभी-कभी तो मैं वहां पर पढ़ाई भी करता था । 

मैं अपने मकान मालिक को पेड़ पौधे लगाते हुए भी देखता था । वह पेड़ पौधों में पानी डालते थे उनकी सुरक्षा करते थे तो मुझे भी शुरू से ही उनको देखकर बागवानी करने का शौक था । अब मैं बड़ा हो गया हूं मेरे पास गांव पर अपना खुद का घर है ।इसके अलावा घर के पास में मैंने एक बड़ा सा बगीचा बनाया हुआ है उस बगीचे में मैंने कई तरह के पेड़ पौधे लगाए हुए हैं । 

कई पेड़ पौधे ऐसे हैं जो कई रंग बिरंगी फूलों को उगाने वाले हैं । उन्हें देखकर वास्तव में लोगों को प्रसन्नता होती है । मैं पेड़ पौधों को सुबह-शाम पानी जरूर देता हूं उनकी देखभाल करता हूं । कोई भी जानवर पशु पक्षी मेरे उन पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाए इसके लिए चारों तरफ मैंने तार फैंसी करवा रखी है । 

वास्तव में पेड़ पौधे मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और मैं पेड़  पौधों की देखभाल करना पसंद करता हूं । मुझे बागवानी करना बहुत ही पसंद है । 
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह My hobby gardening essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और मुझे सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment