Friday 12 February 2021

मोबाइल की लत पर निबंध Mobile ki lat par nibandh

Mobile ki lat par nibandh

मोबाइल की लत आजकल बहुत सारे लोगों को हो जाती हैं । मोबाइल की लत लगने से बहुत नुकसान हो सकता है । जब मोबाइल की लत किसी विद्यार्थी को लग जाती है तो यह उस विद्यार्थी के जीवन के लिए काफी खतरा होती है क्योंकि एक विद्यार्थी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है पढ़ाई करना । 


जब विद्यार्थी को अपने छात्र जीवन में मोबाइल की लत लग जाती है तो उसका पढ़ाई में ज्यादा मन नहीं लगता । वह अपना ध्यान मोबाइल में ही लगाता रहता है ।मोबाइल की लत की वजह से उसकी आंखें तो कमजोर होती हैं साथ में उनकी मानसिक स्थिति पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ता है । 

कई विद्यार्थियों की मोबाइल का ज्यादा उपयोग करने की वजह से याददाश्त भी कमजोर हो जाती है । आजकल के समय में मोबाइल हम सभी के लिए महत्वपूर्ण हुए हैं लेकिन मोबाइल की लत लगना विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि विद्यार्थी जीवन में यदि मोबाइल की लत लग जाती है तो बच्चे भविष्य में कुछ भी अच्छा नहीं कर पाते । 

वह बस मोबाइल की दुनिया में ही खोए रहते हैं । इसके अलावा मोबाइल की लत लगने से किसी बिजनेसमैन पर भी बुरा असर पड़ता है । एक बिजनेसमैन जिसका मकसद होता है अपने बिजनेस में सफल होना लेकिन मोबाइल की लत की वजह से वह अपना पूरा ध्यान अपने बिजनेस की ओर ध्यान नहीं दे पाता और वह अपने बिजनेस की बहुत सारी बारीकियों को नहीं समझ पाता क्योंकि उसका ध्यान तो मोबाइल की ओर ही रहता है । 

इस वजह से एक बिजनेसमैन भी अपने जीवन में सफल नहीं हो पाता । यदि कोई व्यक्ति कोई नौकरी पाना चाहता है और उसको मोबाइल की लत होती है तो वास्तव में नौकरी पाने में मोबाइल की लत बहुत ही बुरी भूमिका निभाती है क्योंकि मोबाइल की लत की वजह से एक व्यक्ति की आंखें भी कमजोर हो सकती हैं साथ में उसकी मानसिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ सकता है जिसकी वजह से विद्यार्थी नौकरी के इंटरव्यू में भी फेल हो सकता है और उसका पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है । 

वास्तव में हम सभी को मोबाइल जरूर चलाना चाहिए क्योंकि मोबाइल आजकल के समय में हमें टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ता है । बहुत से कार्य हम आसानी से कर सकते हैं  । मोबाइल के जरिए हम पढ़ाई भी कर सकते हैं । साथ में हम अपने व्यापार को भी मोबाइल के माध्यम से एक नया आयाम दे सकते हैं यह महत्वपूर्ण है लेकिन यदि मोबाइल की लत हमको लग जाती है तो वास्तव में हमारा पूरा जीवन बर्बाद हो सकता है इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम खुद को मोबाइल की लत न लगने दें ।

दोस्तों मोबाइल की लत पर हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment