Friday 26 February 2021

मेरा गांव मेरा गौरव पर निबंध Mera gaon mera gaurav par nibandh

Mera gaon mera gaurav par nibandh

मेरा गांव मेरा गौरव है । मैं एक गांव का निवासी हूं । मेरे गांव में चारों ओर का जो वातावरण है चारों और जो खुशहाली है वास्तव में इसकी वजह से मेरा गांव ही मेरा गौरव है । मेरा गांव मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है । 


मेरे गांव में चारों और वृक्ष ही वृक्ष है जो आसमान छूते हुए नजर आते हैं । वृक्षों के बीच में गांव बसा हुआ है । गांव में कई सारे घर हैं उनमें से ही एक घर है मेरा । मेरे गांव में सरपंच जी हैं जिन्होंने अपने गांव के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण योगदान निभाया है । हमारे गांव में पक्की सड़कें हैं बिजली एवं पानी की बहुत ही अच्छी व्यवस्था है । गांव में 24 घंटे बिजली आती है । 

इसके अलावा घर-घर पानी की व्यवस्था है । यह हम सभी के लिए बहुत ही अच्छा है । हमारे गांव में घर के बाहर लोगों ने पेड़ पौधे लगाए हुए हैं और हर साल लोग पेड़ पौधे जरूर लगाते हैं क्योंकि वह समझते हैं कि पेड़ पौधे हमारे लिए , हमारे पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण होते हैं । मेरे गांव के लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं , एक दूसरे पर विश्वास भी करते हैं । 

मेरे गांव में जब भी कोई व्यक्ति मुसीबत में फंसता है तो उसकी मुसीबत को दूर करने के लिए बहुत से लोग आगे आते हैं । गांव वासी एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं और भाई चारे के साथ अपने जीवन को जीते हैं । मेरे गांव के लोग सत्य के मार्ग पर चलने वाले ईमानदार लोग हैं । गांव में बहुत सारी बगिया भी हैं जिनमें कई तरह के पेड़ पौधे हैं । 

चारों और पुष्प खड़े रहते हैं जो हमारे गांव की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं । हमारे गांव में जब भी कोई मेहमान आता है तो उसका स्वागत गांव वासी अपना मेहमान समझकर ही करते है ।मेरा गांव मेरा गौरव है । मेरे गांव में कुछ स्कूल है जिनमें बहुत ही अच्छे ढंग से पढ़ाई होती हैं । 

मेरे गांव से कई विद्यार्थी बहुत ही अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए हैं और हमारे जिले में नंबर वन भी आए हैं । वास्तव में मेरे गांव में कई तरह की सुख सुविधाएं हैं जिनकी वजह से मुझे मेरे गांव मेरा गौरव है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखित है यह Mera gaon mera gaurav par nibandh लेख कितना पसंद आया मुझे जरूर बताएं ।

0 comments:

Post a Comment