Me and my sister essay
मैं और मेरी बहन के बीच एक बहन भाई का रिश्ता तो है ही हम दोनों के बीच एक दोस्ती का रिश्ता भी है । हम दोनों आज 12वीं क्लास में हैं । बचपन से ही हम साथ साथ में पढे़ हैं , खेले हैं । जब मैं पांचवी क्लास में था तब भी मैं अपनी सिस्टर के साथ में ही एक स्कूल में पढ़ता था ।
मेरी सिस्टर हमेशा मेरी मदद किया करती थी । अक्सर मैं पढ़ाई में कमजोर था जिस वजह से मैं कभी-कभी होमवर्क करके नहीं ले जा पाता था तो उस समय मेरी सिस्टर ही मेरी मदद करती थी । वह घर पर मुझे होमवर्क करवाती थी जिससे मुझे स्कूल में अपने अध्यापक के द्वारा डाट ना पड़े ।
मेरी सिस्टर मेरे साथ में ही स्कूल में खेलती थी । हम कई तरह के खेल अपने स्कूल में खेलते थे । जब हम घर पर आते थे तो घर पर भी हम पढ़ाई करते थे । धीरे-धीरे हम बड़े होने लगे हम हमेशा साथ में ही स्कूल में पढ़े हैं और हमेशा एक दूसरे की मदद करते हुए आए हैं । मैं और मेरी बहन अपने माता पिता के साथ कहीं जगह घूमने के लिए भी गए ।
हमने अपने माता-पिता के साथ बहुत ही एंजॉय किया था । हमें बहुत ही अच्छा लगा अक्सर हम जहां पर जाते हैं पूरे परिवार के साथ जाते हैं । मेरी बहन मेरे बगैर कहीं पर भी घूमने नहीं जाती क्योंकि हम हमेशा साथ में ही घूमने के लिए जाते है । हम दोनों को एक दूसरे के साथ पढ़ाई करना घूमना फिरना पसंद है । जब भी रक्षाबंधन का दिन आता है तो मेरी बहन और मैं काफी खुश हो जाते हैं ।
मेरी बहन मुझे राखी बांधती है । उसके बाद मैं अपनी बहन को कुछ गिफ्ट देता हूं । दरअसल में जो भी गिफ्ट अपनी बहन को देने वाला होता हूं उसको मैं सरप्राइज रखता हूं । मैं राखी बनवाने के बाद ही उसे गिफ्ट देता हूं । वह बहुत ही खुश हो जाती है मैं उसकी रक्षा का वचन लेता हूं । मैं और मेरी बहन हमेशा एक साथ में ही रहे हैं ।
अभी हम दोनों एक ही कॉलेज में एडमिशन भी लेंगे और साथ-साथ ही कॉलेज में पड़ेंगे । वास्तव में मुझे मेरी बहन के साथ पढ़ाई करने में बहुत ही अच्छा लगता है । मेरी बहन पढ़ाई में मुझसे भी इंटेलिजेंट है । मेरी और मेरी बहन का रिश्ता सबसे अच्छा रिश्ता है ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Me and my sister essay आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment