Tuesday, 16 February 2021

मैं और मेरी बहन पर निबंध Me and my sister essay

Me and my sister essay

मैं और मेरी बहन के बीच एक बहन भाई का रिश्ता तो है ही हम दोनों के बीच एक दोस्ती का रिश्ता भी है । हम दोनों आज 12वीं क्लास में हैं । बचपन से ही हम साथ साथ में पढे़ हैं , खेले हैं । जब मैं पांचवी क्लास में था तब भी मैं अपनी सिस्टर के साथ में ही एक स्कूल में पढ़ता था । 

मेरी सिस्टर हमेशा मेरी मदद किया करती थी । अक्सर मैं पढ़ाई में कमजोर था जिस वजह से मैं कभी-कभी होमवर्क करके नहीं ले जा पाता था तो उस समय मेरी सिस्टर ही मेरी मदद करती थी । वह घर पर मुझे होमवर्क करवाती थी जिससे मुझे स्कूल में अपने अध्यापक के द्वारा डाट ना पड़े ।

मेरी सिस्टर मेरे साथ में ही स्कूल में खेलती थी । हम कई तरह के खेल अपने स्कूल में खेलते थे । जब हम घर पर आते थे तो घर पर भी हम पढ़ाई करते थे । धीरे-धीरे हम बड़े होने लगे हम हमेशा साथ में ही स्कूल में पढ़े हैं और हमेशा एक दूसरे की मदद करते हुए आए हैं । मैं और मेरी बहन अपने माता पिता के साथ कहीं जगह घूमने के लिए भी गए । 

हमने अपने माता-पिता के साथ बहुत ही एंजॉय किया था । हमें बहुत ही अच्छा लगा अक्सर हम जहां पर जाते हैं पूरे परिवार के साथ जाते हैं । मेरी बहन मेरे बगैर कहीं पर भी घूमने नहीं जाती क्योंकि हम हमेशा साथ में ही घूमने के लिए जाते है । हम दोनों को एक दूसरे के साथ पढ़ाई करना घूमना फिरना पसंद है । जब भी रक्षाबंधन का दिन आता है तो मेरी बहन और मैं काफी खुश हो जाते हैं । 

मेरी बहन मुझे राखी बांधती है । उसके बाद मैं अपनी बहन को कुछ गिफ्ट देता हूं । दरअसल में जो भी गिफ्ट अपनी बहन को देने वाला होता हूं उसको मैं सरप्राइज रखता हूं । मैं राखी बनवाने के बाद ही उसे गिफ्ट देता हूं । वह बहुत ही खुश हो जाती है मैं उसकी रक्षा का वचन लेता हूं । मैं और मेरी बहन हमेशा एक साथ में ही रहे हैं  । 

अभी हम दोनों एक ही कॉलेज में एडमिशन भी लेंगे और साथ-साथ ही कॉलेज में पड़ेंगे । वास्तव में मुझे मेरी बहन के साथ पढ़ाई करने में बहुत ही अच्छा लगता है । मेरी बहन पढ़ाई में मुझसे भी इंटेलिजेंट है । मेरी और मेरी बहन का रिश्ता सबसे अच्छा रिश्ता है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Me and my sister essay आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment