Monday 8 February 2021

महिला स्वावलंबन पर निबंध Mahila swavalamban essay in hindi

Mahila swavalamban essay in hindi

महिला स्वावलंबन से तात्पर्य महिला आत्मनिर्भरता से हैं । आजकल हम देखें तो महिलाएं आत्मनिर्भर होती जा रही हैं । महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं । महिलाएं आज एक शिक्षिका भी हैं । 

वह बच्चों को स्कूलों में पढ़ाती हैं वह घर का कार्य करती हैं  साथ में बाहर का कार्य भी देखती हैं । इसके अलावा हम देखते हैं कि महिलाएं डॉक्टर भी हैं वह अपने मरीजों की देखभाल करती हैं , उनका इलाज करती हैं । महिलाएं आत्मनिर्भर हैं । कई महिलाएं कई ऑफिसों का कार्य करती हैं वह अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती हैं । 

आज की महिलाएं किसी से कमजोर नहीं है वह अपने बच्चों की देखरेख , उनका पालन पोषण करने के लिए खुद सक्षम होती जा रही हैं । आज की महिलाएं नौकरी के अलावा बिजनेस भी करती हैं । महिलाएं बिजनेस करके कई बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देती हैं और अपना अपने परिवार का एवं अपने देश का नाम रोशन करती हैं । 

कई महिलाएं बड़े बड़े बिजनेस के द्वारा देश दुनिया में प्रसिद्ध होती जा रही हैं । वास्तव में महिलाएं किसी से कम नहीं है वह भारत देश के लिए काफी महत्वपूर्ण है । आज हम देखें तो महिला स्वावलंबन हमें चारों और देखने को मिलता है । मां बाप अपनी लड़कियों को पढ़ाते हैं जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें और अपने देश का नाम रोशन कर सकें । 

महिलाएं नौकरी और बिजनेस में तो आगे बढ़ ही रही हैं इसके अलावा महिलाएं खेलकूद में भी आगे बढ़ रही हैं वह अपने परिवार का और अपने देश का नाम रोशन कर रही हैं । महिलाएं आजकल लगभग हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं । वह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं । 

वास्तव में महिला स्वावलंबन के जरिए हम अपने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकते हैं , देश को विकास के पथ पर तेजी से पहुंचा सकते हैं क्योंकि महिलाएं देश के विकास में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं । हम सभी को भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करनी चाहिए जिससे महिलाएं आगे बढ़ सकें और देश का नाम ऊंचा कर सकें । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा महिला स्वावलंबन पर Mahila swavalamban essay in hindi निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment