life without electricity essay in hindi
बिजली आज के इस आधुनिक युग में बहुत ही महत्वपूर्ण है । श्याम के समय जब चारों ओर अंधेरा होता है तो बिजली का ही सहारा होता है । हम सभी बिजली के उजाले में अपने समय को व्यतीत करते हैं ।
बिजली से केवल उजाला ही नहीं होता बल्कि बहुत से ऐसे उपकरण है जो बिजली के सहारे चलते हैं । यदि हम बिजली के बिना जीवन की कल्पना करें तो बिजली के बिना जीवन की कल्पना करना भी मुश्किल है क्योंकि आजकल बिजली का उपयोग सबसे ज्यादा किए जाने लगा है । बिजली के बिना सच में जीवन मुश्किल है ।
बिजली के बिना जीवन मे मनोरंजन भी नहीं हो पाएगा । आज हम देखें तो मनोरंजन के साधनों में टीवी , मोबाइल , इंटरनेट आदि हैं यदि हैं । बिजली नहीं होगी तो बिजली के बिना टीवी , मोबाइल और इंटरनेट नहीं चल पाएंगे जिससे हमारा मनोरंजन भी नहीं हो पाएगा । इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट से कई तरह के कार्य किए जाते हैं वह कार्य नहीं हो पाएंगे ।
बिजली के बिना जीवन में एक उदासीनता सी होगी ।बिजली के बिना चारों ओर अंधेरा होगा तो जीवन जीना काफी मुश्किल होगा । हमें मोमबत्ती चिमनी आदि का उपयोग मजबूरी में करना पड़ेगा । बिजली के बिना कई तरह की मशीनें नहीं चल पाएंगे जैसे कि आरा मशीन , आटा चक्की उद्योगों में चलने वाली कई तरह की मशीनें यदि यह सब मशीन नहीं चलेंगी तो मनुष्य का कार्य प्रभावित होगा ।
मनुष्य बेरोजगार भी होगा क्योंकि आजकल हम देखते हैं कि बिजली से बहुत सारे कार्य किए जाते हैं । बिजली के बिना जब कई उद्योगों की मशीनें बंद पड़ी रहेंगी तो बहुत सारे लोग बेरोजगार होंगे चारों और विगत समस्या खड़ी हो जाएगी क्योंकि आजकल के आधुनिक युग में बिजली के द्वारा ही कार्य किए जाने लगा है ।
आजकल बिजली की सभी को आदत लग चुकी है । बिजली के बिना कोई कार्य हो पाना मुश्किल होगा । आज से कई साल पहले जब बिजली नहीं थी तब लोगों को इसके बारे में कुछ पता भी नहीं था तो लोग साधारण सी जिंदगी जीते थे लेकिन आजकल बिजली से चलने वाली कई आधुनिक मशीनें एवं उपकरण हैं जिनके बिना मनुष्य का जीवन व्यतीत करना काफी मुश्किल हो सकता है ।
बहुत से कार्य बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं इसलिए आज के इस आधुनिक युग में बिजली के बगैर जीवन जीना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा । दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
0 comments:
Post a Comment