Friday, 5 February 2021

कौशल भारत कुशल भारत पर निबंध kushal bharat kaushal bharat essay in hindi

Kushal bharat kaushal bharat essay in hindi

कौशल भारत योजना भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2015 में शुभारंभ की गई यह एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य लोगों को उनके अलग-अलग कौशल मैं प्रशिक्षण देना है क्योंकि जब भारत देश का हर एक व्यक्ति अपने कौशल में शिक्षित होगा तो वह अपना खुद का रोजगार भी कर सकता है । 

इस योजना का लक्ष्य 2022 तक भारत के लगभग 40 करोड़ लोगों को उनके अलग-अलग कौशल में प्रशिक्षण देना है जिससे वह अपने रोजगार को कर सकें और बेरोजगार ना रह पाए । वास्तव में जब कौशल भारत योजना के जरिए हमारे भारत के नागरिक अपने अपने कौशल में शिक्षा प्राप्त करेंगे तो वह अपने भारत देश को कुशल बनाएंगे । 

कौशल भारत योजना वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण है ।यह उन लोगों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है जो अपने कौशल में आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ रोजगार पाना चाहते हैं लेकिन शिक्षा प्राप्त करने के लिए उनके पास पैसा नहीं है । ऐसे ही लोगों की मदद यह कौशल विकास योजना करती है । 

कौशल विकास योजना के अंतर्गत बहुत सारे क्षेत्रों को ध्यान में रखा गया है । इन क्षेत्रों में अपनी शिक्षा की तैयारी कर सकते हैं जैसे कि बेलडर या लोहार का कार्य, आभूषण डिजाइनिंग का कार्य, सिलाई से संबंधित कार्य गाड़ी चलाना , साफ सफाई करना , बाल काटना आदि जैसे कई क्षेत्र हैं ।

इन क्षेत्रों के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण कुशल भारत योजना के तहत प्रदान किया जाता है । वास्तव में हर वह व्यक्ति जिसकी उम्र 35 वर्ष से कम है वह कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना कोई भी रोजगार कर सकता है और जीवन में आगे बढ़ सकता है । 

हम सभी को इस कौशल भारत योजना को आगे बढ़ाना चाहिए और लोगों को भी इस योजना के बारे में जानकारी देना चाहिए क्योंकि जब हमारा भारत देश कोशल भारत होगा तभी वह कुशल  होगा । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह kushal bharat kaushal bharat essay in hindi लेख अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment