Kaksha ka ek avismarniya din essay in hindi
हम सभी के जीवन में कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जो हमारे लिए अविस्मरणीय होते हैं जो लंबे समय तक हमें याद रहते हैं । मेरे बचपन में मेरी कक्षा का एक अविस्मरणीय दिन मुझे आज भी याद है ।
कक्षा के उस दिन में मैं रोज की तरह स्कूल गया हुआ था मुझे पता नहीं था कि आज मेरे साथ इतना अच्छा होगा उस दिन शनिवार का दिन था । हमारे स्कूल में शनिवार को और रोज बालसभा होती थी । शनिवार के दिन स्कूल की क्लास 3 घंटे लगने के बाद हमारे स्कूल में एक प्रतियोगिता हुई ।
डांस प्रतियोगिता जब अध्यापकों ने हम सब को बताया कि इस डांस प्रतियोगिता में आप सभी को बहुत से अच्छे-अच्छे उपहार भी मिल सकते हैं तो मुझे काफी खुशी हुई क्योंकि मैं डांस करने में काफी अच्छा था । मैं अपने घर पर डांस की रोजाना प्रेक्टिस किया करता था । एक तरह से मुझे डांस करने का काफी शौक था ।
मैंने और मेरे साथियों ने उस स्कूल की डांस प्रतियोगिता में भाग लिया । क्रमबद्ध मेरे स्कूल के सभी लड़के लड़कियों ने डांस किया । कुछ लड़के लड़कियों का डांस अध्यापकों को पसंद भी आया लेकिन ज्यादा पसंद नहीं आया । अब मेरी बारी थी मुझे एक लड़की के साथ डांस करना था । मैंने काफी देर तक उस लड़की के साथ डांस किया । मेरा डांस सभी को बहुत अच्छा लगा ।
चारों ओर तालियां बजने लगी और काफी देर तक हम दोनों डांस करते रहे । कुछ देर बाद जब डांस समाप्त हुआ तो हमने महसूस किया कि चारों ओर तालियां बज रही हैं । मेरे साथी और मेरे अध्यापक काफी खुश नजर आ रहे हैं । मुझे लगा कि हो सकता है मेरी डांस परफॉर्मेंस अच्छी रही हो ।
कुछ देर बाद जब विजेता का नाम घोषित होना था और उसे उपहार मिलना था तो हम काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । मुझसे सब्र भी नहीं हो रहा था इस प्रतियोगिता के 3 विजेता थे । फर्स्ट , सेकंड और थर्ड सबसे पहले जो थर्ड नंबर का विजेता था उसका नाम अनाउंस किया गया और उसे पुरस्कार दिया गया था ।
उसके बाद सेकंड विजेता था उसे भी पुरस्कार दिया गया । वह एक मेरा दोस्त था अब फर्स्ट विजेता नाम अनाउंस की बारी थी चारों ओर सन्नाटा छाया हुआ था । फर्स्ट विनर के लिए मेरा नाम अनाउंस हुआ तो मुझे काफी खुशी हुई । मुझे सबसे बड़ा उपहार प्राप्त हुआ । स्कूल में सभी ने मेरी प्रशंसा की मुझे बहुत ही खुशी हुई ।वास्तव में स्कूल का मेरा यह अविस्मरणीय दिन मुझे हमेशा याद रहेगा ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment