Friday 19 February 2021

Joker ki atmakatha in hindi

Joker ki atmakatha in hindi

मैं एक जोकर हूं , मेरा कार्य लोगों को हंसाना है ।अक्सर में सर्कस में बच्चों को हंसाता हूं । बच्चे देखकर मुझे काफी खुश हो जाते हैं । यहां तक बड़े लोग भी मुझे देखकर काफी खुश होते हैं । मुझे मेरा कार्य बहुत ही पसंद है क्योंकि मैं लोगों को खुशी देने वाला कार्य करता हूं । 


आज हम देखते हैं कि दुनिया में कितना गम है लोग बहुत सारे लोगों से घिरे हुए हैं । यदि मेरी वजह से लोग कुछ समय तक हंसे तो वास्तव में इससे खुशी वाली बात क्या हो सकती है । मैं जोकर शुरू से ही बनना चाहता था क्योंकि मैं जब अपने पिताजी के साथ सर्कस में जोकर देखने जाता था तो मुझे खुशी होती थी । जोकर बच्चों को हंसाता था । 

बच्चे जोकर को देखकर लंबे समय तक खुश रहते थे तभी से मैंने निर्णय लिया कि मैं भी जोकर बनूंगा और बच्चों को खुश रखने का कार्य करूंगा । जब मैं बड़ा हुआ तो मैंने जोकर बनने की तैयारी पूरी तरह से कर ली थी । आज मैं एक जोकर हूं मेरा कार्य सर्कस में आने वाले लोगों को हंसाना है । 

मेरी वेशभूषा कुछ इस तरह की होती है कि बच्चे बूढ़े नौजवान सभी मेरी वेशभूषा को देखकर ही हंसने लगते हैं । मेरे बोलने का अंदाज भी कुछ इस तरह का होता है कि हर कोई मुझे देख कर मुस्कुराने लगता है । जोकर की जिंदगी हंसी मजाक चलती रहती है लेकिन जोकर बनने के लिए वास्तव में बहुत ही सहनशील होना जरूरी है क्योंकि जोकर को बहुत से लोग मजाक मजाक में परेशान भी करते हैं । 

लोग मुझे भी काफी छेड़ते हैं परेशान करते हैं लेकिन मैं इतना सहनशील हूं कि मुझे उनके इस तरह के व्यवहार से कोई परेशानी नहीं होती । मुझे जोकर बनने की आदत लग चुकी है । मेरा कार्य दूसरों को हंसाना है । मेरे जीवन की आत्मकथा से आपको जरूर ही बहुत कुछ सीखने को मिला होगा । मेरा मकसद जोकर बनने का बस यही है कि मैं अपने जीवन में खुश रहते हुए दूसरों के जीवन में भी खुशी ला सकूं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह जोकर की आत्मकथा आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं । हमारे आज के इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment