jal jeevan ka aadhar in hindi essay
जल जीवन का आधार है यानी जल मनुष्य जीव जंतुओं , पेड़ पौधों सभी के जीवन के लिए अति आवश्यक है । यदि जल ना हो तो जीवन संभव नहीं है । जल जीवन का आधार है जल मनुष्य जीव-जंतु पेड़-पौधे सभी को शीतलता प्रदान करता है । मनुष्य एवं जीव जंतुओं के नहाने धोने एवं शरीर को स्वच्छ करने के लिए भी महत्वपूर्ण होता है ।
कई सारे लोग होते हैं जो जल को व्यर्थ बहाते हैं जिन स्त्रोतों से हमें जल प्राप्त होता है यानी नदी तालाब आदि के जल को भी संक्रमण करते हैं वह जल के महत्व को नहीं समझ पाते । ऐसे लोग तभी समझ पाते हैं जब गर्मियों के दिन आने शुरू हो जाते हैं । गर्मियों के दिनों में हम सभी देखते हैं कि कई शहरों गांवों में जल की समस्या उत्पन्न हो जाती है ।
लोग एक बूंद पानी के लिए तरस जाते हैं । ऐसे में वह समझ पाते हैं कि जल सबसे महत्वपूर्ण है । जल के बगैर जीवन संभव नहीं है । जल हमारे जीवन का आधार है ।उपयोगिता समझ में आती है कि हम जल के महत्व को समझें और जल को व्यर्थ ना बहाएं ।जल को संक्रमित ना करें ।
आजकल हम देख रहे हैं कि नदी तालाबों में कई लोग पॉलिथीन एवं कई तरह का कचरा बहा देते हैं इससे प्रदूषण फैलता है लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए ।फैक्ट्रियों से आने वाले हानिकारक पदार्थों की वजह से भी जल संक्रमित होता है । हमें इसके लिए भी कार्य करना चाहिए जिससे हम जल को संक्रमित होने से रोक सकें ।
हम सभी को जल को आधार समझते हुए पेड़ पौधे भी लगाने चाहिए क्योंकि पेड़ पौधे वर्षा को आकर्षित करते हैं ह। में चाहिए कि हम जल को आधार समझते हुए जल के बारे में लोगों को जागरूक करें जिससे लोग जल का सदुपयोग करें जल को जीवन का आधार समझते हुए उसे व्यर्थ ना बहाएं । जल को संक्रमण से बचाएं ।
हमें जल के महत्व को समझते हुए वर्षा के जल का संचयन भी करना चाहिए । हम इस वर्षा के जल को संचयन करके कई अन्य कार्यों में इसका उपयोग कर सकते हैं । हम वर्षा के जल संचयन करके जल का उपयोग कपड़े धोने नहाने एवं कई अन्य कार्यों में कर सकते हैं । हमें जल को अमृत समझना चाहिए क्योंकि जिस तरह से अमृत मनुष्य को अमर बना सकता है ।
उसी तरह से जल भी अमृत के समान ही है क्योंकि जल के बगैर किसी का भी जीवन संभव नहीं है । गर्मियों में जब हम देखते हैं कि नदी तालाबों में पानी का स्तर नीचे गिरता जाता है तब हमें जल की महत्वता समझ में आती है लेकिन जब जल हमारे पास पर्याप्त होता है तब हम जल की कीमत को भूल जाते हैं और ज्यादातर लोग ऐसी परिस्थिति में जल को व्यर्थ बहाते हैं ।
हमें ऐसा नहीं करना चाहिए और जल को आधार मानते हुए जल की एक एक बूंद की कीमत समझनी चाहिए क्योंकि जल अनमोल होता है । जल के बगैर मनुष्य जीव जंतु , पशु , पक्षी पेड़ पौधे किसी का भी अस्तित्व नहीं है । जल के बिना सब कुछ बेकार है । किसान जब फसलों को उगाता है उस फसलों को उगाने के लिए भी जल पर्याप्त मात्रा में चाहिए होता है ।
जल के बगैर फसलों की पैदावार नहीं की जा सकती । जब वह फसलें उगाता है तो उन फसलों से प्राप्त अनाजों का उपयोग हम सभी करते हैं लेकिन यदि जल ही ना हो तो हमें ना तो अपने भोजन के लिए फल फूल , अनाज नहीं मिल पाएंगे और ना ही हम जीवन जी पाएंगे । जल जीवन का आधार है इसके बिना सच में सब कुछ बेकार है ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह jal jeevan ka aadhar in hindi essay लेख आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें जिससे इस तरह की बेहतरीन लेख हम आपके लिए ला सकें ।
This is nice essay
ReplyDelete