Hum aur hamare tyohar essay in hindi
हम और हमारे त्यौहार वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण है । हम अपने जीवन में समय-समय पर त्यौहार मनाते हैं । इन त्यौहारो का महत्व होता है कि हम अपने पूरे परिवार के साथ कुछ समय खुशहाली का जीवन जी पाते हैं । यह त्यौहार हमें हमारी पुरानी परंपरा संस्कृति को याद दिलाते हैं ।
हमारे जीवन में त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । हमारे त्यौहार में एक सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है दीपावली । इस दीपावली के दिन हम अपने दरवाजे पर दीपक रखते हैं और फटाके आदि चलाते हैं । दीपावली के दिन लक्ष्मी जी की पूजन करते हैं । उससे अगले दिन हम गोवर्धन की पूजा भी करते हैं ।
दीपावली हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार होता है । रक्षाबंधन भी एक ऐसा त्यौहार है जो हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है । इस त्यौहार पर बहनें भाइयों को राखी बांंधती हैं । यह रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है । त्यौहार में एक होली का त्यौहार भी है ।
ऐसा माना जाता है कि इस दिन होलिका दहन हुआ था तब से ही यह त्यौहार मनाया जाता है और फिर अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है । मकर सक्रांति का त्यौहार हिंदू धर्म का बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है । मकर सक्रांति त्यौहार पर हमारे घरों में लड्डू बनाए जाते हैं । हमारे दोस्त रिश्तेदारों को लड्डू खिलाए जाते हैं ।
मकर सक्रांति के अवसर पर पतंग उड़ाने की प्रथा भी होती है । महाशिवरात्रि भगवान शिव शंकर का त्यौहार है । इस महा शिवरात्रि के दिन भगवान शिव शंकर की पूजा की जाती है । इस दिन भगवान शिव शंकर के मंदिरों पर भक्तों की भीड़ लगती है । दूर-दूर से लोग भगवान शिव शंकर के मंदिरों पर दर्शन करने के लिए आते हैं । इस दिन भगवान शिव शंकर के दर्शन करने का एक बड़ा ही महत्व होता है ।
नवरात्रि यह 9 दिनों का पावन त्यौहार होता है । इन दिनों हमारे शहर एवं गांव में तरह-तरह की झांकियां लगती हैं । यह नवरात्रि का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है और इस त्यौहार की वजह से 9 दिनों तक पूरे बाजार में बहुत ही भीड़ भाड़ होती है । नवरात्रि के दिनों में बहुत सारे लोग व्रत भी रखते हैं । इन दिनों व्रत रखने का बहुत ही महत्व होता है । वास्तव में हमारे भारत देश के यह सभी त्यौहार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । हम सभी को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इन त्यौहार को मनाना चाहिए ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखे इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें बताएं कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा ।
0 comments:
Post a Comment