Tuesday, 16 February 2021

पौधों की देखभाल कैसे करें पर निबंध How to take care of plants essay in hindi

How to take care of plants essay in hindi

पेड़ पौधों की देखभाल करना बेहद जरूरी है ।आजकल के इस आधुनिक युग में कई सारे ऐसे लोग हैं जो पेड़ पौधों का महत्व नहीं समझते । जो पेड़ पौधों की कटाई करते हैं वास्तव में हम सभी को पेड़ पौधों का महत्व समझना चाहिए और पेड़ पौधों की कटाई नहीं करना चाहिए । 

पेड़ पौधों की देखभाल करना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन में पेड़ पौधों का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान है । पेड़ पौधे हमें फल फूल देते हैं । पेड़ पौधों में कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं इसलिए हमें पेड़ पौधों की देखभाल करना चाहिए । हम सभी पेड़ पौधों की देखभाल कर सकते हैं हमें चाहिए कि हम अपने घर पर गमलों में पौधे रोपित करें और उनकी देखभाल करें । 

पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि पौधों के लिए प्रकाश भोजन का कार्य करता है । पौधों को हमें ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर सूरज की रोशनी पर्याप्त आ रही हो । इसके अलावा हम गमलों पर पौधों को रोपित करते हैं तो पौधों की पत्तियों पर धूल जम जाती है । हमें चाहिए कि हम उस धूल को साफ करें जिससे पौधों की पत्तियों को प्रकाश ही पर्याप्त मात्रा में मिल सके । इसके अलावा हमें पौधों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए । 

सुबह शाम पौधों को पानी भी देना चाहिए जिस तरह से हमारे जीवन के लिए पानी महत्वपूर्ण होता है उसी तरह पौधों के लिए भी पानी काफी महत्वपूर्ण होता है । गर्मियों के दिनों में हमें चाहिए कि हम बिल्कुल भी पानी डालना ना भूलें हो सके तो सुबह शाम के अलावा गर्मियों के मौसम में दोपहर को भी पौधों को पानी देना चाहिए जिससे पौधे तेजी से विकसित हो सके ।

हमें चाहिए कि पौधों को गमलों के साथ ऐसे स्थान पर रखें जहां पर पक्षी या पशुओं से उन्हें खतरा ना हो । पौधों में यदि किसी भी तरह के कीड़े लगते हैं तो हमें पेड़ पौधों के लिए खाद का उपयोग करना चाहिए । इस तरह से हम पौधों की देखभाल कर सकते हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह How to take care of plants essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब जरूर करें ।

1 comment:

  1. It's good tho! I like it , i used it for my test practice ( i am cheating for my exam) but it's okay... all though it helped me!
    Thanks

    ReplyDelete