Himalaya bharat ka mukut essay in hindi
हिमालय भारत का मुकुट है क्योंकि हिमालय भारत देश की चारों ओर से रक्षा करता है ।दरअसल यह इतना ऊंचा है कि इसकी ऊंचाई की वजह से कोई दूसरा देश हमारे भारत देश पर आसानी से आक्रमण नहीं कर सकता । हिमालय विश्व भर की चोटियों में सबसे ऊपर ऊंचा है ।
मालय का स्थान भारत के मुकुट के रूप में है जो हमारे भारत के लिए हमारे भारत वासियों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है । प्राचीन समय में हिमालय पर साधु महात्मा तपस्या करने के लिए आते थे क्योंकि यहां पर चारों और बर्फ होती थी और शांति रहती थी ।
इस वजह से साधु महात्मा यहां पर एकांत स्थान देखकर तपस्या किया करते थे । हिमालय को गिरिराज पर्वत भी कहा जाता है । यह बहुत ही लंबा और ऊंचा पर्वत है जो विश्व भर में विख्यात है । विश्व भर से लोग यहां पर आते हैं जैसे की हम सब जानते हैं कि हिमालय का पर्यायवाची शब्द होता है हिम+आलय यहां पर हिना का अर्थ है बर्फ और आले यानी घर यानी बर्फ का घर ।
यहां पर चारों ओर बर्फ ही बर्फ रहती है । यहां तक कि साल भर यहां पर बर्फ जमी रहती है । हिमालय भगवान शिव जी का निवास स्थान है । कहा जाता है कि हिमालय की गोद में पार्वती जी का जन्म हुआ था । हिमालय के चारों ओर बहुत अच्छा वातावरण हमें देखने को मिलता है । यहां पर बहुत से चाय के बगीचे पशु पक्षियों की आवाजें कई तरह के बगीचे हमें देखने को मिलते हैं जो मन को प्रसन्न कर देते हैं ।
हिमालय भारत का मुकुट है और हम सभी के लिए महत्वपूर्ण है । हिमालय की वजह से आज हम सुरक्षित भी हैं ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Himalaya bharat ka mukut essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के लेेख हम आपके लिए लिख सके ।
0 comments:
Post a Comment