Flower exhibition essay in hindi
पुष्प हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । पुष्प उदास मन को भी प्रसन्न कर देते हैं । एक बार में जब अपने मित्र के साथ कहीं गया हुआ था तब मैंने एक पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता को देखा ।
जब मेरे दोस्त ने पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता के बारे में बताया कि वहां पर तरह-तरह के पुष्प देखने को मिलेंगे तो मुझे काफी खुशी थी क्योंकि मैंने इससे पहले इस तरह की प्रतियोगिता कभी भी नहीं देखी थी । मुझे बहुत सारे पुष्प एक जगह देखने का मौका मिलेगा इस सोच से ही मैं काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा था ।
जब मैं उस पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में पहुंचा तो मुझे काफी खुशी हुई । मैंने देखा कि वहां पर तरह-तरह के पुष्प है । मैंने वहां पर मोगरा के पुष्प देखे । मोगरा का पुष्प सफेद रंग का था जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लग रहा था । वहां पर मैंने गुड़हल का फूल भी देखा जो कि लाल रंग का था । इसके अलावा मैंने वहां पर गुड़हल के लाल पीले रंग के पुष्प भी देखें ।
मैंने इस प्रतियोगिता में गुलाब का पुष्प देखा जो कि तीन चार रंगों में था । गेंदा का फूल भी कहीं रंगों में मुझे वहां पर देखने को मिला । वहां पर मुझे सूरजमुखी फूल भी दिखा । पुष्प प्रदर्शनी में मुझे नारंगी रंग का फूल भी दिखाई दिया । वास्तव में मैंने देखा कि चारों और विभिन्न रंग के पुष्प हैं और वहां पर पुष्प प्रदर्शनी लगी हुई है । मुझे उस पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता में काफी देर रुकने का मौका मिला ।
मुझे काफी खुशी भी हुई । मैं अपने मित्र के साथ पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता के खत्म होने तक वहां पर रुका था , मुझे वास्तव में बहुत अच्छा लगा । दोस्तों मेरे यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह की आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।
0 comments:
Post a Comment