Thursday, 4 February 2021

फैशन के फायदे और नुकसान निबंध Fashion advantages and disadvantages essay in hindi

Fashion advantages and disadvantages essay in hindi

आजकल के आधुनिक युग में फैशन नए-नए हम देख रहे हैं । फैशन दिन प्रतिदिन बदलते रहते हैं । युवक-युवतियों की कई तरह की वेशभूषा जो लोगों को काफी आकर्षक लगती है । फैशन में लोग अपना बहुत सारा पैसा भी बर्बाद करते हैं ।

लोग विदेशी पहनावे को बहुत ज्यादा महत्व देने लगते हैं । आजकल के लोग अपने आपको फैशन में ढालना सबसे महत्वपूर्ण समझते हैं । चाहे उसके लिए मां-बाप का कितना भी पैसा खर्च क्यों ना हो । इस फैशन की वजह से हमको कहीं लाभ होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं जिनके बारे में हम जानेंगे । 

फैशन की वजह से लाभ यह होता है कि हमारे जैसे लोग हमसे दोस्ती करना पसंद करते हैं । हमारे साथ घूमना चाहते हैं । आजकल के इस आधुनिक दौर में जब हम नए-नए फैशन अपनाते हैं तो ज्यादातर लोगों को भी फैशन अच्छा लगता हैं जिससे कुछ लोग हमको पसंद करते हैं लेकिन आधुनिक युग के फैशन की वजह से फायदा बहुत ही कम है नुकसान बहुत ज्यादा है । 

फैशन से नुकसान यह है कि कई बार लड़के लड़कियां इस तरह के फैशन करते हैं जिन्हें देखकर सामने वाले व्यक्ति की विचारधारा ही बदल जाती है । बहुत सी लड़कियां ऐसे फैशन करती हैं जिससे उनका शरीर प्रदर्शन होता है जिससे बहुत से लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है और वह महिलाओं या लड़कियों के साथ गलत करने से भी नहीं चूकते । 

इस वजह से हमारा काफी पैसा बर्बाद होता है । हमारे मां-बाप का पैसा बर्बाद होता है और हम कई तरह की मुसीबतों में भी पढ़ सकते हैं । हमारे समाज की जो संस्कृति है उस पर भी इस फैशन की वजह से दुष्प्रभाव पड़ता है । इस तरह से हम देखें तो फैशन की वजह से हम सभी को नुकसान हैं । 

हमें चाहिए कि हम फैशन करें लेकिन फैशन को कभी भी अपने ऊपर हावी ना होने दें क्योंकि फैशन की वजह से बहुत सारे नुकसान भी आपको हो सकते हैं । हमें भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए भारतीय संस्कृति के अनुसार अपने फैशन को रखना चाहिए और जीवन जीना चाहिए । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Fashion advantages and disadvantages essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें ।

1 comment: