Essay on my favourite flower lotus in hindi
मेरा पसंदीदा फूल कमल का फूल है । वास्तव में कमल का फूल बहुत ही सुंदर होता है । यह बहुत सारे लोगों की पहली पसंद है । वैसे तो बहुत सारे फूल हैं लेकिन कमल के फूल की बात ही कुछ निराली है ।
कमल का फूल कीचड़ में खिलता है इसलिए इससे संबंधित कई लोग कुछ उदाहरण भी देते हैं कहते हैं कि जिस तरह से कीचड़ में कमल खिलता है उसी तरह से कई लोग होते हैं जो बुरे लोगों की संगति करके भी अच्छे होते हैं । बुरी संगत का उन पर कोई भी असर नहीं पड़ता है ।
ऐसा ही कमल का फूल होता है जो इतना सुंदर होता है कि जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है । कमल का फूल हमारे भारत देश का राष्ट्रीय फूल है । यह बहुत ही लोकप्रिय है इसीलिए इसे भारत का राष्ट्रीय फूल माना जाता है । कमल के फूल सुंदरता शुद्धता समृद्धि आदि का प्रतीक भी माना जाता है । कमल का फूल तालाब एवं जलाशयों में खिलता है । कई कार्यक्रमों में भी कमल के फूल का उपयोग किया जाता है ।
कमल के फूल को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है । कमल का फूल सफेद , गुलाबी रंग का होता है और यह मार्च से अगस्त तक खिलता है । कमल के फूल की सुंदरता को देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता है । बच्चों को भी यह बहुत ही पसंद आता है । अक्सर बच्चे कमल के फूल को देख कर मुस्कुराने लगते हैं और उसे पाने की जिद करने लगते हैं ।
कमल के फूल के कुछ फायदे भी होते हैं । कमल का फूल कई रोगों को दूर करने में महत्वपूर्ण साबित होता है । कमल का फूल त्वचा के रोगों को भी दूर कर सकता है । वास्तव में कमल का फूल बहुत ही महत्वपूर्ण है और हमारे भारत देश का राष्ट्रीय फूल भी है । कमल का फूल एक ऐसा फूल होता है जो अन्य फूलों के आकार की अपेक्षा थोड़ा बड़ा होता है ।
कमल का फूल सुबह और दिन में खिलता है लेकिन सूर्यास्त के साथ ही कमल का फूल मुरझा ने लगता है ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Essay on my favourite flower lotus in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें ।
0 comments:
Post a Comment