Monday, 22 February 2021

मेरी प्रिय पुस्तक रामचरितमानस पर निबंध Essay on my favourite book ramcharitmanas in hindi

Essay on my favourite book ramcharitmanas in hindi

मेरी प्रिय पुस्तक रामचरितमानस पर निबंध
पुस्तके होती हैं जो हमें ज्ञानवान बनाती हैं । पुस्तकें हमारा मार्गदर्शन भी करती हैं । वास्तव में जीवन में पुस्तकों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है । लोगों को कई तरह की पुस्तकें पसंद आती हैं । 


मुझे भी कहीं पुस्तक है पसंद हैं लेकिन मेरी सबसे प्रिय पुस्तक रामचरितमानस है ।रामचरितमानस मेरी सबसे प्रिय पुस्तक इसलिए है क्योंकि इस पुस्तक में भगवान श्री रामचंद्र जी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है । जिस तरह से भगवान श्रीराम ने एक मर्यादा पुरुषोत्तम इंसान के रूप में अपनी भूमिका निभाई है वह वास्तव में हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं काफी प्रेरणादायक है । 

रामचरितमानस पुस्तक के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी हैं जिन्होंने कहीं दोहा चौपाई आदि के माध्यम से रामचरितमानस को काफी मधुर बनाया है जो सुनने में काफी अच्छी लगती है । रामचरितमानस में एक इंसान के कर्तव्यों का का पालन करना हमें सिखाया गया है । 

जिस तरह से भगवान श्रीराम ने अपने माता पिता के प्रति अपने भाई के प्रति कर्तव्य का पालन किया जिस तरह से सीता जी ने अपने पति के प्रति कर्तव्य का पालन किया जिस तरह से रामायण में एक भाई ने भाई के प्रति अपने प्रेम का अपने कर्तव्य के प्रति पालन किया वास्तव में यह सब हमें रामचरितमानस से सीखने को मिलता है । 

आज हम देखें तो हिंदुओं में रामचरितमानस ज्यादातर हर घर में उपलब्ध होती है । श्रीरामचरितमानस इंसान को इंसान बनने की प्रेरणा देती है । श्री रामचरितमानस के जरिए हम सभी को यह शिक्षा मिलती है कि हम भी सत्य मार्ग पर चलें क्योंकि सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोग हमेशा जीते हैं । यदि आप गलत मार्ग पर चलते हैं तो आपकी हार भी होना तय है । 

भले ही आप कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो आप असत्य के मार्ग पर चलोगे तो आप पीछे रह जाओगे इसलिए हमें श्रीरामचरितमानस से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है । मेरी प्रिय पुस्तक श्रीरामचरितमानस हर किसी को जरूर पढ़ना चाहिए । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आरती कल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment