Essay on my favourite book ramayana in hindi
बहुत सी पुस्तकें होती हैं जो बहुत ही पसंद आती हैं । लोगों की अलग-अलग पसंद है । मेरी प्रिय पुस्तक है रामायण । मेरी प्रिय पुस्तक बाल्मीकि रामायण हैं । इस पुस्तक को कवि श्री बाल्मीकि जी ने लिखा है ।
बाल्मीकि जी जो काफी विख्यात है वाल्मीकि जी की रामायण में वास्तव में हमें श्री राम जी के चरित्र के बारे में पढ़कर जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है । उन्होंने भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र की गाथा इस रामायण में लिखी है । बाल्मीकि रामायण मेरी सबसे पसंदीदा पुस्तक है ।
अक्सर में जब भी फ्री होता हूं तो रामायण पढ़ना पसंद करता हूं क्योंकि रामायण में भगवान श्री रामचंद्र जी के अपने माता पिता , अपने भाइयों के प्रति कर्तव्य को निभाते हुए बताया गया है । रामायण में एक पत्नी का अपने पति के प्रति कर्तव्य को भी दिखाया गया है ।
रामायण पढ़ कर हमें काफी प्रेरणा मिलती है कि हम एक अच्छे और सच्चे इंसान बनकर इस दुनिया में रहें और हमेशा भगवान श्री रामचंद्र जी की तरह सत्य के मार्ग पर चलें बुराइयों से दूर रहें हमेशा सत्य की जीत होती है । यदि हम सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो हमारी जीत निश्चित है ।
रामायण पढ़ने से वास्तव में श्री रामचंद्र जी के सभी अच्छे गुण से प्रेरित होकर हम भी इन सद्गुणों को अपने जीवन में उतार सकते हैं और जीवन को एक अलग ढंग से जी सकते हैं । श्री रामचंद्र जी एक ऐसे भगवान हैं जिन्होंने अपने माता-पिता अपनी पत्नी एवं अपनी प्रजा के प्रति अपने कर्तव्य को भलीभांति निभाया है ।
वास्तव में रामायण से हमको बहुत कुछ सीखने को मिलता है । रामायण की कथा जब तक दुनिया रहेगी जब तक इंसान का अस्तित्व रहेगा तब तक चारों ओर लोगों को प्रेरित करती रहेगी । लोग रामायण से प्रेरणा लेकर अपने जीवन की बहुत सारी परेशानियों से दूर हो सकेंगे और अपने जीवन में सत्य ईमानदारी को अपनाएंगे ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल रामायण मेरी प्रिय पुस्तक पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के बेहतरीन आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete