Monday, 22 February 2021

मेरी प्रिय पुस्तक महाभारत पर निबंध Essay on my favourite book mahabharata in hindi

Essay on my favourite book mahabharata in hindi

मेरी प्रिय पुस्तक महाभारत पर निबंध
मेरी प्रिय पुस्तक महाभारत है । लोगों की अपनी अपनी पसंद होती है । किसी को मनोरंजन की पुस्तकें पसंद होती हैं तो किसी को शिक्षाप्रद पुस्तके पसंद होती हैं तो किसी को धार्मिक पुस्तकें पसंद होती हैं । 

मेरी पसंद की पुस्तक है महाभारत । महाभारत एक ऐसी पुस्तक है जिसे वेदव्यास जी ने लिखा है । इस पुस्तक के आधार पर दूरदर्शन पर महाभारत नाम का एक सीरियल भी आता है जो कि काफी प्रसिद्ध है । महाभारत मेरी प्रिय पुस्तक इसलिए है क्योंकि महाभारत में हमारे इतिहास के बारे में बहुत कुछ ऐसा दिखाया जाता है जो हमें सीखने की बहुत ज्यादा जरूरत है ।

महाभारत में धृतराष्ट्र और पांडु दो भाई थे । धृतराष्ट्र अंधे थे इसलिए उन्हें राजा नहीं बनाया गया था । पांडू को हस्तिनापुर का राजा बनाया गया था । कुछ समय बाद राजा पांडु का देहांत हो गया और फिर धृतराष्ट्र को हस्तिनापुर का राजा बनाया गया था । पांडु के 5 पुत्र थे युधिष्ठिर , भीम , अर्जुन , नकुल , सहदेव इन सबके अलावा धृतराष्ट्र के पुत्रों में दुर्योधन और दुशासन थे । 

पांडु के पुत्र युधिष्ठिर परिवार में बड़े भी थे और राजा बनने योग्य थे इसलिए उन्हें ही राज्य का उत्तराधिकारी समझा जाता था लेकिन दुर्योधन को यह पसंद नहीं था । दुर्योधन के मामा शकुनि ने चाल चली और पांडवों को मारने के लिए कई उपाय किए और फिर उन्होंने पांडवों को जुए के लिए भी आमंत्रित किया था । जुए में पांचो पांडव हार गए और उन्हें 12 वर्ष का वनवास एवं 1 वर्ष का अज्ञातवास मिला । 

जब पांडव अपने पूरे साल वनवास में व्यतीत कर के एवं 1 साल अज्ञातवास पूरा करके वापस लौटे तो कोरवो का राज देने से मना कर दिया तब इसी बात को लेकर पांडवों और कौरवों में युद्ध छिड़ गया था । इस युद्ध में श्री कृष्ण भगवान ने भी अहम भूमिका निभाई थी । उन्होंने इस युद्ध में अर्जुन के सारथी के रूप में अपनी भूमिका निभाई और अर्जुन का मार्गदर्शन किया था । 

अर्जुन महाभारत के युद्ध से पीछे हट रहे थे क्योंकि उनके सामने उनके ही करीबी उनके गुरु उनके अपने थे तब भगवान श्रीकृष्ण ने ही उनका मार्गदर्शन किया था और उन्हें गीता का ज्ञान कराया था । यह सब विस्तृत जानकारी हमें हमारे इस महान ग्रंथ महाभारत में पढ़ने को मिलता है । मेरा प्रिय पुस्तक महाभारत आप जरूर एक बार पढ़ें । इस पुस्तक में जीवन का सारा ज्ञान हमें सीखने को मिलता है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment