Thursday 4 February 2021

आधुनिक फैशन पर निबंध Essay on modern fashion in hindi

Essay on modern fashion in hindi

आजकल के इस फैशन के दौर में बहुत कुछ बदल रहा है । आधुनिक फैशन भी दिन-प्रतिदिन बदलता जा रहा है चाहे वह फैशन कपड़ों का हो यह हेयर स्टाइल का हो या फिर कुछ और हो ।आधुनिक फैशन की वजह से हमें बहुत कुछ नुकसान होता है । 

हम अपने बहुत रुपए भी गवाते हैं और इस फैशन की वजह से बहुत से लोगों की मानसिक स्थिति भी बिगड़ जाती है । इस आधुनिक दौर में हमें आधुनिक फैशन जरूर करना चाहिए लेकिन फैशन को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए क्योंकि कई लोग ऐसे होते हैं जो फैशन के इतने अंधभक्त होते हैं कि वह ऐसे फैशन करते हैं जिससे वह पहचाने भी नहीं जा पाते कि वह लड़का है या लड़की । 

हम सभी जानते हैं कि लड़कियां लंबे बाल रखती हैं लेकिन आजकल तो लड़के भी लंबे बाल रखने लगे हैं ।इस तरह का फैशन कहां तक सही है । यह सब आप ही सोच सकते हैं इसके अलावा हम देखते हैं कि कई लड़कियां महिलाएं इस तरह का फैशन भी करती हैं जिससे उनके शरीर का प्रदर्शन होता है । इस तरह की फैशन की जरूरत क्या है । 

इस फैशन की वजह से लोगों की मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है और इस फैशन की वजह से महिलाएं भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं । आज हम देख रहे हैं कि महिलाओं के साथ कई तरह के कुकृत्य होते है । इस तरह की घटनाएं होने का कारण एक फैशन भी है । 

इसके अलावा इस तरह की घटनाएं होने के कारण तो और भी हैं लेकिन हम इस फैशन को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते । हम सभी को इस फैशन के अंधाधुंध में अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए । हमें अच्छे वस्त्र पहनने चाहिए । भारतीय संस्कृति के अनुसार हमको जीना चाहिए । यही हमारा कर्तव्य है । 

हम सभी भारतीय हैं हमें अपने भारतीय सभ्यता और संस्कृति और अपने पहनावे पर गर्व होना चाहिए । यदि आप विदेशी पहनावे को पाश्चात्य संस्कृति को बढ़ावा देते हैं तो यह सही नहीं है । हमें अपने देश के हिसाब से जीना चाहिए । देश के पहनावे को अपना सबसे महत्वपूर्ण पहनावा , अपना महत्वपूर्ण फैशन मानना चाहिए । 

यदि हम किसी तरह का फैशन करते ही हैं तो फैशन की भूत को अपने सर पर नहीं चढ़ाना चाहिए । फैशनएक ऐसा भूत है जिसकी वजह से बहुत सारे लोगो की जिंदगी बर्बाद हो जाती है । बहुत सारे लोगों के बहुत सारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह Essay on modern fashion in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment