Tuesday, 5 April 2022

सर्कस में जोकर पर निबंध Essay on joker in circus in hindi

Essay on joker in circus in hindi


सर्कस जब किसी मेले में लगाया जाता है तो बच्चे बूढ़े नौजवान सभी खुश हो जाते हैं क्योंकि सर्कस में कहीं तरह के ऐसे करतब दिखाए जाते हैं जो लोगों को बेहद पसंद आते हैं । सर्कस में कुछ जानवरों का भी कई तरह का कार्य दिखाया जाता है । 

सर्कस में बच्चों , नौजवानों के मनोरंजन के लिए जोकर भी होता है जिस की वेशभूषा कुछ ऐसी होती है कि सामने वाले व्यक्ति को हंसी आ जाए । जोकर का बोलने का अंदाज भी कुछ ऐसा ही होता है कि बच्चों को खुश कर दे । 

सर्कस में जोकर क्या करता है?- जोकर का कार्य होता है कि वह सर्कस में उन लोगों का मनोरंजन कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाए । 

बच्चे जब जोकर को देखते हैं तो काफी खुश हो जाते हैं । वह बार-बार अपने माता-पिता से सर्कस जाने की जिद करते हैं । जोकर बन्ना एक कला है । हर कोई जोकर नहीं बन सकता । जो दूसरों को हंसा सके दूसरों के दुखों को दूर करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सके वही जोकर बन सकता है । जोकर बनना एक सहनशक्ति  वाला कार्य है । 

जोकर बच्चों को कई ऐसे खेल एवं कई ऐसे जादू दिखाता है जिससे बच्चे हंस हंस कर  लोटपोट हो जाते हैं । जोकर कुछ इस तरह के कपड़े पहनते हैं जिससे उन्हें पहचानना भी मुश्किल है । जोकर की ड्रेस से सभी जोंकर एक जैसे ही दिखाई देते हैं । वास्तव में जोकर सर्कस के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं ।
जोकर बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं और बच्चों के साथ ही मिल जाते हैं । 

बच्चों को जोकर बहुत ही पसंद आता है क्योंकि वह कुछ ऐसी हरकतें करता है जिससे बच्चे जल्दी ही उनसे दोस्ताना पूर्ण व्यवहार कर लेते है । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए ला सकें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment