Essay on himalaya bachao in hindi
हिमालय हमारे भारत देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । यह हमारे भारत देश की एक तरह से रक्षा भी करता है । यह बहुत ही ऊंचा है इसकी चोटी विश्व की सबसे ऊंची चोटियों में से सबसे ऊंची हैं । हिमालय पर देश-विदेश से पर्वतारोही आते हैं ।
हिमालय पर कई तरह के पेड़ पौधे हिमालय की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं । हिमालय पर नदियां कई सारे तीर्थ स्थल कई तरह के पशु हैं इन पशु पक्षियों की आवाज से वातावरण मन मोह लेने बाला हो जाता है ।हिमालय पर वर्ष भर ठंडा मौसम रहता है क्योंकि हिमालय जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है ।
यह एक वर्फ़ का घर है यानी हिमालय पर बर्फ ही बर्फ है । हिमालय पर कई तरह के जानवर हैं जैसे कि चीता , गैंडा , बंदर , हाथी , भालू , रीछ आदि ।हिमालय पर हर साल लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं । हिमालय बहुत ही ऊंचा है इस वजह से हिमालय हमारे भारत देश की रक्षा भी करता है ।
हिमालय की ऊंचाई के कारण कोई भी दूसरा देश आसानी से हमारे भारत देश पर आक्रमण नहीं कर पाता है । आजकल हम देखें तो हमें हिमालय के लिए कार्य करना चाहिए । हिमालय के प्रति जागरूक होना चाहिए क्योंकि बहुत सारे लोग हिमालय को कई नुकसान पहुंचा रहे हैं । बहुत से लोग ऐसे हैं जो यहां के वनों को नष्ट कर रहे हैं , लकड़ियों को व्यर्थ में काट रहे हैं ।
इसके अलावा ग्रीन हाउस गैसों के तापमान में वृद्धि हो रही है जिससे नुकसान हम सभी का हो रहा है । जंगलों में जो जानवर रहते हैं उनका अवैध रूप से शिकार किया जाता है जो जानवरों के जीवन के लिए घातक है यह सभी रुकना चाहिए । यह सब हमारी जागरूकता से ही रुक सकता है । कई तरह के उद्योगों की वजह से यहां की नदियां भी धीरे-धीरे प्रदूषित हो रही है ।
हम सभी का कर्तव्य है कि हम हमारे भारत देश के मुकुट हिमालय को बचाएं । हिमालय के पर्वत पर जंगलों को व्यर्थ में ना काटे और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें । इसके अलावा हमें चाहिए कि हम हिमालय की नदियों को प्रदूषित ना करें इसके प्रति जागरूक रहें । जंगली जानवरों को भी जीने का अधिकार है ।
यह हम समझे और जंगली जानवरों का व्यर्थ में शिकार ना करें यदि हम सब यह कर सकते हैं तो एक तरह से हम हिमालय को बचा सकते हैं । हिमालय के लिए कई तरह के अभियान भी चलाए जाते हैं जिनका उद्देश्य होता है कि लोग जागरुक रहें और हिमालय को बचाएं हिमालय को किसी तरह से नुकसान न पहुंचाएं ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख Essay on himalaya bachao in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें आप सभी का धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment