Sunday 14 February 2021

एनवायरनमेंट एस्से इन हिंदी Essay on forest and environment in hindi

Essay on forest and environment in hindi

जंगल और वातावरण पर हम सभी निर्भर हैं ।जंगल जिसमें बहुत सारे पेड़ पौधे , पशु पक्षी कई तरह के जानवर होते हैं । जंगल के पेड़ पौधे बरसात को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । जंगल जीव जंतु एवं पशु पक्षियों के लिए निवास स्थान योग्य होते हैं । 

हमारे वातावरण के लिए जीव जंतु , पशु पक्षी , पेड़ पौधे सभी कुछ महत्वपूर्ण होते हैं । हमारे वातावरण में यह सभी वातावरण को खूबसूरत बनाते हैं । वातावरण में  कई सारे तत्व होते हैं जैसे कि जल , वायु , अग्नि , मिट्टी इन सभी तत्वों से ही हम सभी बने हुए हैं । 

हमारे वातावरण के इन तत्वों के बगैर हमारा जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है इसलिए हमें अपने वातावरण के जल , वायु , अग्नि , मिट्टी , पेड़-पौधे जंगल सभी का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए । जंगलों में बहुत सारे पेड़ पौधे होते हैं इन पेड़ पौधों की सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा है ।हमारे जीवन में पेड़ पौधे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं । हमें चाहिए कि हम पेड़ पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखें और जीवन में आगे बढ़ते जाएं । 

जंगल हमारी अमूल्य संपदा है इसको यदि हम नष्ट करते हैं या काटते हैं तो हम हमारा बहुत कुछ नुकसान करते हैं । वन हैं तो हम हैं । जंगल और हमारा पर्यावरण मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण है एवं हर एक जीव जंतु , पशु पक्षी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । जंगल से प्राप्त लकड़ियों का हम कई तरह से उपयोग करते हैं । 

घरों में कई तरह की सामग्री के रूप में लकड़ी का उपयोग किया जाता है । घर के दरवाजे , खिड़कियां , टेबल , कुर्सी भी लकड़ी के बनाए जाते हैं ।

0 comments:

Post a Comment