Essay on forest and environment in hindi
जंगल और वातावरण पर हम सभी निर्भर हैं ।जंगल जिसमें बहुत सारे पेड़ पौधे , पशु पक्षी कई तरह के जानवर होते हैं । जंगल के पेड़ पौधे बरसात को अपनी ओर आकर्षित करते हैं । जंगल जीव जंतु एवं पशु पक्षियों के लिए निवास स्थान योग्य होते हैं ।
हमारे वातावरण के लिए जीव जंतु , पशु पक्षी , पेड़ पौधे सभी कुछ महत्वपूर्ण होते हैं । हमारे वातावरण में यह सभी वातावरण को खूबसूरत बनाते हैं । वातावरण में कई सारे तत्व होते हैं जैसे कि जल , वायु , अग्नि , मिट्टी इन सभी तत्वों से ही हम सभी बने हुए हैं ।
हमारे वातावरण के इन तत्वों के बगैर हमारा जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है इसलिए हमें अपने वातावरण के जल , वायु , अग्नि , मिट्टी , पेड़-पौधे जंगल सभी का विशेषकर ध्यान रखना चाहिए । जंगलों में बहुत सारे पेड़ पौधे होते हैं इन पेड़ पौधों की सुरक्षा का जिम्मा भी हमारा है ।हमारे जीवन में पेड़ पौधे बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं । हमें चाहिए कि हम पेड़ पौधों की सुरक्षा का ध्यान रखें और जीवन में आगे बढ़ते जाएं ।
जंगल हमारी अमूल्य संपदा है इसको यदि हम नष्ट करते हैं या काटते हैं तो हम हमारा बहुत कुछ नुकसान करते हैं । वन हैं तो हम हैं । जंगल और हमारा पर्यावरण मनुष्य के लिए महत्वपूर्ण है एवं हर एक जीव जंतु , पशु पक्षी के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है । जंगल से प्राप्त लकड़ियों का हम कई तरह से उपयोग करते हैं ।
घरों में कई तरह की सामग्री के रूप में लकड़ी का उपयोग किया जाता है । घर के दरवाजे , खिड़कियां , टेबल , कुर्सी भी लकड़ी के बनाए जाते हैं ।
0 comments:
Post a Comment