Friday, 5 February 2021

नारियल के पेड़ पर निबंध Essay on coconut tree in hindi

Essay on coconut tree in hindi

नारियल का पेड़ एक ऐसा पेड़ होता है जो भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में पाया जाता है ।नारियल के पेड़ पर नारियल लगते हैं जिनका उपयोग हम प्रसाद सामग्री के रूप में करते हैं । ऐसा माना जाता है की नारियल के पानी में बहुत सारे पोषक तत्व विद्यमान रहते हैं । 

इसके अलावा नारियल ईश्वर के चरणों में चढ़ाने से ईश्वर प्रश्न भी होते हैं । पूजा पाठ में नारियल फोड़ने की एक रस्म होती है । बहुत से लोग बाजार में मिलने वाले नारियल का पानी भी पीना पसंद करते हैं । नारियल का पानी गर्मियों के मौसम में पिया जाता है जो पोषक तत्वों से भरपूर होता है ।

नारियल को अंग्रेजी में कोकोनट भी कहा जाता है । केरल मद्रास जैसे राज्यों में नारियल का उत्पादन बहुत ज्यादा किया जाता है । नारियल के पेड़ों की उम्र लगभग 100 साल तक की होती है । नारियल के पेड़ का तना काफी मजबूत होता है । जब नारियल हम फोड़ते हैं तो अंदर से यह बहुत ही कोमल महसूस होता है । 

नारियल के पेड़ का लगभग हर भाग उपयोग में लाया जा सकता है । नारियल की लकड़ी का भी उपयोग घरों के फर्नीचर एवं मकान बनाने में किया जाता है एवं कागज बनाने में इसका उपयोग किया जाता है । हम सभी नारियल के तेल का भी उपयोग करते हैं । 

नारियल के तेल का उपयोग खाना बनाने में , बालो से लगाने में भी किया जाता है । नारियल का तेल खुशबूदार होता है इसके तेल का उपयोग करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं । इसके अलावा नारियल से स्वादिष्ट चटनी भी बनाई जाती हैं जो बहुत से लोगों को काफी पसंद आती है । 

नारियल के पेड़ का उपयोग माउथ फ्रेशनर बनाने में भी किया जाता है क्योंकि नारियल से काफी अच्छी खुशबू आती है । वास्तव में नारियल का पेड़ हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी पेड़ है । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूले और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment