Friday 12 February 2021

चरित्र पर निबंध Essay on character in hindi

Essay on character in hindi

चरित्र हम सभी की पहचान होती है जिसका चरित्र निर्माण होता है वह जीवन में बड़ी बड़ी उपलब्धियों को प्राप्त करता है । उसको हर कोई हमेशा याद करता है । चरित्र हम सभी के जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । 

चरित्रवान वही इंसान बन पाता है जिसके मां-बाप गुरु उन्हें उचित शिक्षा प्रदान करें क्योंकि एक अच्छी शिक्षा से ही एक चरित्र का निर्माण होता है जिसमें कई तरह के लोगों को दिखाई देते हैं । जिसका चरित्र अच्छा होता है वह संस्कारी होता है और गुरु को सम्मान देने बाला होता है । 

जिसका चरित्र अच्छा होता है उसमें सत्य , ईमानदारी , कर्तव्यनिष्ठ आदि के गुण होते हैं । वह कभी भी किसी को धोखा नहीं देता और जीवन में सभी के साथ मित्रता पूर्ण अच्छा व्यवहार करता है । दुनिया में अभी हम किसी को याद करते हैं तो सिर्फ और सिर्फ उसके चरित्र के वजह से ही करते हैं क्योंकि चरित्र ही लोगों की पहचान होता है । 

अच्छा चरित्र जीवन में आगे बढ़ाता है और हर किसी को हमारे जैसा बनने के लिए प्रेरणा देता है । वहीं दूसरी ओर बुरा चरित्र एक इंसान को बुरा ही बनाता है । बुरे चरित्र वाले व्यक्ति के अंदर झूठ , कपट , असत्य आलस , दूसरों को धोखा देना , दूसरों के साथ बुरा व्यवहार करना जैसे गुण होते हैं । 

ऐसे बुरे चरित्र वाले लोग अपने जीवन में कुछ भी बड़ा नहीं कर पाते । दूसरे लोग उनकी हमेशा ही निंदा करते हैं । ऐसे बुरे चरित्र वाले लोग ना ही अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं और ना ही अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं और उनकी आज्ञा का पालन भी नहीं करते । ऐसे लोगों का जीवन में कुछ भी भविष्य नहीं होता । 

हम सभी को अपने चरित्र का निर्माण करना चाहिए और ऐसा चरित्र बनाने के बारे में सोचना चाहिए कि आने वाले समय में भी लोग हमारी प्रशंसा करें और हमारे जैसा बनने का सोचें । चरित्र से ही मनुष्य की पहचान होती है । चरित्रवान व्यक्ति हजारों सालों तक जाना जाता है , पहचाना जाता है । 

चरित्र मानव जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment