Electric bulb essay in hindi
बिजली के बल्ब यानी विद्युत बल्ब का आज के समय में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है क्योंकि जब श्याम के समय चारों ओर अंधेरा होता है तो हमें उजाले की जरूरत पड़ती है और विद्युत बल्ब के जरिए हम चारों ओर उजाला करते हैं ।
विद्युत बल्ब एक कांच का बना गोला होता है जिसमें अंदर कुछ गैस भरी रहती है । जब इस बल में बिजली प्रभावित होती है तो रोशनी पैदा करता है और हम उस रोशनी के जरिए दूसरी वस्तुओं को देख पाते हैं । विद्युत बल्ब का आविष्कार थॉमस एडिसन ने किया था ।
थॉमस एडिसन एक ऐसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि 9999 बार विद्युत बल्ब बनाने में असफलता झेली थी । उसके बाद ही विद्युत बल्ब का आविष्कार कर पाए थे । बल्ब के अविष्कारक थॉमस एडिसन को लोग पागल कहा करते थे क्योंकि यह अपनी धुन में ही मगन रहते थे । यह पढ़ाई में भी काफी कमजोर थे ।
एक बार अध्यापकों ने इनके घर पर भी पत्र लिखकर इन्हें भेज दिया था उसमें लिखा था कि आपका बच्चा पढ़ने में बिल्कुल कमजोर है इसे हम हमारे स्कूल में नहीं पढ़ा सकते लेकिन इनकी मां ने इसके विपरीत यह ने बताया था ।
इनकी मां ने थॉमस एडिसन को बताया था कि तुम्हें स्कूल से इसलिए निकाल दिया गया है क्योंकि तुम पढ़ने में बहुत ही होशियार हो तुम्हें बहुत ही अच्छे स्कूल मे दाखिला दिलाया जाए क्योंकि तुम पढ़ने में बहुत ही होशियार हो । तुम्हें और भी अच्छे स्कूल में पढ़ना चाहिए ।
थॉमस एडिसन अपनी मां की यह बातें सुनकर अपने जीवन को जी रहे थे उनके अंदर एक आत्मविश्वास था । बचपन में ही उन्होंने जब पक्षियों और कीड़ों को उड़ते हुए देखा तब अपने एक साथी को कीड़ों का घोल बनाकर पिलाने की कोशिश की थी ।
थॉमस एडिसन की हरकतों की वजह से लोगों ने पागल भी समझते थे लेकिन इस पागल महान वैज्ञानिक थॉमस अल्वा एडिसन ने विद्युत का बल्ब का आविष्कार किया और हम सभी आज चारों और शाम के समय प्रकाश देखते हैं । वास्तव में विद्युत बल्ब के बगैर आज के समय में जीवन यापन करना बहुत मुश्किल है ।
आज से कुछ सालों पहले लोग रोशनी के लिए चिमनी , मोमबत्ती आदि का उपयोग करते थे लेकिन अब इस वैज्ञानिक युग में हर घर में विद्युत बल्ब का उपयोग किया जाता है । वास्तव में थॉमस एडिसन का ही विद्युत बल्ब का आविष्कार हम सबके लिए काफी महत्वपूर्ण है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Electric bulb essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
0 comments:
Post a Comment