Ek kalakar ki atmakatha in hindi
मैं एक कलाकार हूं । मेरा काम लोगों को अपनी कलाकारी दिखाना है । मैं कई फिल्मों में अपनी कलाकारी दिखा कर लोगों का मनोरंजन कर चुका हूं । जब लोग मुझे फिल्मों में कलाकारी करते हुए देखते हैं तो वह अचंभित हो जाते हैं कि आखिर मैंने यह सब कैसे किया ।
एक कलाकार बन्ना इतना सरल नहीं है कलाकार बनने के लिए बहुत मेहनत लगातार परिश्रम करने की जरूरत होती है । मैंने भी काफी मेहनत की तब जाकर मैं एक कलाकार बन पाया ।
मैं फिल्मों मे कलाकारिता दिखाता हूं जिन्हें देखकर लोग प्रशंसा करते हैं और जब लोग प्रशंसा करते हैं तो मुझे बहुत ही खुशी होती है क्योंकि एक कलाकार के लिए उनके फैंस का खुश होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जब कलाकार के फैंस उसकी कलाकारी को पसंद करेंगे तभी वह खुश होंगे और जब वह खुश होंगे तभी एक कलाकार को अगली फिल्मों में काम करने को मिलेगा ।
मैं अपने जीवन में बहुत खुश हूं क्योंकि मैं काफी प्रसिद्ध हूं हर कोई मुझे जानता है पहचानता है हर कोई मुझसे मिलना चाहता है । आज से लगभग 20 साल पहले जब मैंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी तब मैंने शुरुआत में कई फिल्मों में काम किया लेकिन मुझे लगातार कई फिल्मों में असफलता मिली लेकिन मैंने फिर भी हार नहीं मानी और मैं लगातार कार्य करता गया आखिर में धीरे-धीरे लोग मुझे पसंद करने लगे और मैं सफलता की बुलंदियों को छूने लगा ।
आज मैं किसी पहचान का मोहताज नहीं हूं । आज मेरे पास अपार धन-संपत्ति एक कलाकार के पास जो होना चाहिए वह आज मेरे पास है ।मैंने यह सब अपनी मेहनत से कमाया है । आज मेरे पास इतने फिल्मों के ऑफर है कि मुझे बहुत सी फिल्मों के लिए मना करना पड़ता है ।
मैं अपनी इस आत्मकथा के जरिए बस आप सभी को यही संदेश देना चाहता हूं कि जीवन में मेहनत कीजिए आपको सफलता जरूर मिलेगी ।असफलता आपको कुछ समय के लिए विचलित करने की कोशिश करेगी लेकिन यदि आप विचलित नहीं हुए तो आप सफल हो जाओगे ।
दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें और सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।
Best of the world
ReplyDelete