Friday, 12 February 2021

कंप्यूटर और मोबाइल पर निबंध Computer and mobile essay in hindi

Computer and mobile essay in hindi

कंप्यूटर और मोबाइल आजकल की इस आधुनिक युग में बहुत ही महत्वपूर्ण है । कंप्यूटर के जरिए हम अपने बहुत सारे कार्यों को आसानी से कर सकते हैं । आजकल कंप्यूटर हर क्षेत्र में उपयोगी हो गया है । शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर के जरिए तेजी से उन्नति हो रही है । 

इसके अलावा स्वास्थ्य से संबंधित कई तरह की जांच भी कंप्यूटर के द्वारा ही होती है । कंप्यूटर के द्वारा बैंकों में भी कार्य किया जाता है । बैंकों का कई तरह का हिसाब किताब कंप्यूटर में रखा जाता है । लगभग हर एक संस्था कंप्यूटर का उपयोग करती है क्योंकि कंप्यूटर के जरिए हम सुविधाजनक तरीके से कार्य कर सकते हैं । 

इसी तरह हमारे जीवन में मोबाइल भी बहुत ही महत्वपूर्ण है । मोबाइल के जरिए हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते हैं , उनके बारे में जान सकते हैं । मोबाइल के जरिए हम इंटरनेट चला कर देश दुनिया की खबरें जान सकते हैं । मोबाइल के जरिए हम अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं और उन्हें देखते हुए भी सुन सकते हैं । 

मोबाइल आजकल के समय में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है । मोबाइल के जरिए हम एक दूसरे को तुरंत ही पैसे भेज सकते हैं । मोबाइल आज के समय की ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके जरिए हम बहुत सारे मुश्किल कार्यों को सरल तरीके से कम समय में ही कर सकते हैं । 

कंप्यूटर और मोबाइल के बगैर आजकल के आधुनिक युग की कल्पना भी नहीं की जा सकती क्योंकि आजकल कंप्यूटर और मोबाइल के जरिए ही ज्यादातर कार्य किए जाते हैं । आजकल लोग मोबाइल कंप्यूटर के जरिए अपने घरों से भी कार्य करते हैं । 

2020 में जब भारत देश में कोरोनावायरस तेजी से फैलना शुरू हुआ था तब से मोबाइल कंप्यूटर के जरिए ही कई कार्य किए जाते थे । कुछ समय तक सख्त लॉकडाउन लगा तब ज्यादातर लोगों ने अपने कंप्यूटर और मोबाइल से ही अपने घर से ही कार्य किया । आजकल के समय में कंप्यूटर और मोबाइल में दुनिया सिमट कर रह गई है  । 

यदि हमारे जीवन से मोबाइल और कंप्यूटर दूर कर दिया जाए तो वास्तव में हमारा जीवन ठीक तरह से नहीं चल पाएगा क्योंकि लोगों को कंप्यूटर और मोबाइल की लत लग चुकी है । दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह लेख आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment