Wednesday, 3 February 2021

नागरिकता पर निबंध Citizenship essay in hindi

Citizenship essay in hindi

नागरिकता से आशय यह है की कोई व्यक्ति एक राष्ट्रीय या सामाजिक समुदाय का है । इससे एक तरह से उसकी पहचान होती है जैसे कि हम सभी जानते हैं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है ।

मनुष्य अकेले रहना पसंद नहीं करता है वह अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ एक समाज में एक परिवार में मिलजुल कर रहता है । जिससे उसकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो पाती है और अपना जीवन सुविधा पूर्वक यापन करता है । मनुष्य को शिक्षा के लिए भी किसी न किसी पर निर्भर रहना पड़ता है । 

इसके अलावा कई खाद्य सामग्री के लिए एवं कई अन्य सामग्रियों के लिए भी समाज के लोगों से लेनदेन करना पड़ता है इसलिए किसी भी व्यक्ति को एक समाज और परिवार में रहना पड़ता है लेकिन जब किसी व्यक्ति के पास नागरिकता होती है कि वह उस देश का निवासी है तो बहुत सारे लोग उसकी मदद कर पाते हैं क्योंकि वह हमारे देश का हमारे समाज का ही होता है इसलिए नागरिकता बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । 

हम सभी को चाहिए कि हम जिस देश में रहते हैं वहां के नागरिक कानूनों को माने और जीवन में शांति के साथ जीवन जिए । एक मनुष्य को चाहिए कि वह अपने कर्तव्य को समझें और अपने कर्तव्यों का पालन करें । अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें उन्हें शिक्षा दिलाय जिससे वह बड़े होकर अपने देश के लिए कुछ अच्छा कर सकें । हम सभी को दूसरे लोगों की मदद करना चाहिए । 

दूसरों के जीवन में बदलाव के लिए हमेशा प्रयत्न करना चाहिए जिससे हम भी आगे बढ़ सके और अन्य लोग भी अपने जीवन में आगे बढ़ सके । यही हमारी सक्रिय नागरिकता है । हमें चाहिए कि हम नैतिकता की भावना अपने अंदर रखें हमेशा सत्य बोल रहे हैं दूसरों की मदद करें । 

अहिंसा के साथ जीवन जिए अपने बड़े बुजुर्गों गुरु माता पिता को सम्मान दे यही एक नागरिक का कर्तव्य है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेेेख Citizenship essay in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment