Sunday 14 February 2021

चरित्र बल पर निबंध Charitra bal essay in hindi

Charitra bal essay in hindi

चरित्र बल सबसे बड़ा होता है  । मनुष्य के पास यह चरित्र ही है जिसके जरिए मनुष्य की पहचान होती हैं । चरित्र बल तात्पर्य मनुष्य के अच्छे गुणों से है , मनुष्य की अच्छाई से है । मनुष्य के ढेर प्रेमभाव सत्य , अहिंसा , आज्ञाकारी सद्भावना दूसरों का बड़ों का आदर करना इन गुणों से है जिसके पास यह सारे गुण होते हैं उसके पास चरित्र बल होता है । 


चरित्र बल वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है । चरित्र बल के जरिए मनुष्य का विकास होता है । चरित्र बल के जरिए मनुष्य अपने जीवन में तेजी से विकास करता है । बड़ी बड़ी मुश्किलों का सामना मनुष्य चरित्र बल के द्वारा ही कर पाता है । चरित्र बल वास्तव में बहुत ही महत्वपूर्ण है । 

मनुष्य और जीव जंतुओं में केवल यही फर्क होता है कि मनुष्य मे यह चरित्र बल के सारे गुण होते हैं जिनसे वह दूसरों की नजर में अपनी अहमियत बनाता है । जिससे वह दूसरों को भी आगे बढ़ाता है उनको जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करता है लेकिन पशु पक्षियों में जानवरों में इस तरह के चरित्र  नहीं होते । चरित्र बल दुनिया का सबसे बड़ा बल है । 

मनुष्य को चरित्रवान बनना चाहिए । अपने बच्चों को भी चरित्रवान बनाना चाहिए जिससे वह अपने माता-पिता की भी इज्जत करें अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें और जीवन में आगे बढ़े । वह जो भी करें अपनी अच्छाई के साथ करें जिससे उनके माता-पिता और गुरुओं का भी नाम रोशन हो । चरित्र बल आज के आधुनिक युग में हर एक छात्र के जीवन में होना चाहिए । 

यदि छात्र पढ़ाई में बहुत अच्छा है लेकिन उसके पास चरित्र बल नहीं है तो वास्तव में पढ़ाई के क्षेत्र में आगे होते हुए भी उसके पास कुछ नहीं होता क्योंकि बिना चरित्र के कोई भी छात्र जीवन में कुछ भी बड़ा कुछ भी अच्छा नहीं कर पाता । चरित्र बल को महत्व हम सभी को देना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ना चाहिए । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह चरित्र बल पर निबंध आपको कितना अच्छा लगा हमें बताएं और हमारे आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

0 comments:

Post a Comment