Saturday, 27 February 2021

आधुनिकीकरण पर निबंध Adhunikikaran essay in hindi

Adhunikikaran essay in hindi

आज हम देखें तो हमारे भारत देश में आधुनिकरण हमें चारों और देखने को मिल रहा है । हमारे भारत देश में आधुनिकरण होना हम तभी समझ सकते हैं जब देश में आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति हो । जब देश में आर्थिक क्षेत्रों में प्रगति होगी तो आधुनिकरण होगा । 


आज हम देखते हैं कि भारत देश में तेजी से नगरीकरण हो रहा है । बड़े-बड़े नगर तेजी से विकसित हो रहे हैं । नगरों में कई तरह की सुविधाएं नागरिकों को प्रदान की जाती हैं । बिजली पानी की तरह तरह की सुविधाएं नगरों के नागरिकों को प्राप्त हो रही हैं । सड़कों का विकास भी नगरों में किया जा रहा है । 

गांव के लोग नगरों की ओर अधिकतर पलायन हो रहे हैं जिस वजह से नगर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं । नगरों में कई तरह की फैक्ट्रियां भी चल रही है जिस वजह से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होता है एवं कई तरह के कार्य नगरों में नागरिकों को प्राप्त हो जाते हैं जिस वजह से देश में बेरोजगारी भी दूर हो पाती हैं । 

इस आधुनिक युग में वैज्ञानिकों ने हमें कई तरह की ऐसी चीजे उपलब्ध करवाई हैं जिससे हम जीवन को बेहतरीन ढंग से जी सकते हैं और अपना समय बचा कर अपने कार्यों को सरलता पूर्वक जल्द से जल्द कर सकते हैं । इस आधुनिक युग में लगभग हर एक सेक्टर में कंप्यूटर और इंटरनेट के द्वारा कार्य किया जाने लगा है । लोग इंटरनेट के जरिए कार्य करके घर बैठे ही पैसे कमाने लगे हैं । 

लोग कुछ भी सामान ऑनलाइन के द्वारा अपने घर पर भी मंगवाते हैं । वास्तव में इस आधुनिक युग में हमें आधुनिकरण चारों ओर देखने को मिलता है । टैली शिक्षा सिर्फ स्कूल कॉलेज में होती थी लेकिन आजकल शिक्षा ऑनलाइन के द्वारा भी होने लगी है । इस आधुनिक युग में मोबाइल फोन सिर्फ बात करने के लिए ही उपयोग नहीं किया जाता वल्कि मोबाइल फोन के जरिए बहुत सारे कार्य किए जाते हैं । 

लोग घर बैठे ही अपने ऑफिस का कार्य कर सकते हैं । वास्तव में इस आधुनिक युग में आधुनिकरण हमें चारों ओर देखने को मिलता है । दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह लेख  आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।

0 comments:

Post a Comment