Women empowerment essay in hindi
महिला सशक्तिकरण आजकल महिलाओं के लिए बहुत ही जरूरी है । महिला जब सशक्त होगी तभी देश मजबूत होगा । आज हम देखें तो महिलाओं के साथ कई कुप्रथा ओं की वजह से अत्याचार होता रहता है । इन प्रथाओं में बाल विवाह प्रथा , दहेज प्रथा आदि हैं ।
इन प्रथाओं की वजह से नारी एक तरह से कमजोर सी हो जाती है । नारी को सशक्तिकरण के लिए चाहिए कि नारी शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े । हम सभी को नारी शिक्षा दिलवाने में मदद करनी चाहिए । बच्चों को पढ़ाना चाहिए जिससे नारी सशक्तिकरण हो सके । जब नारी शिक्षित होगी तब उसमें सही और गलत को समझने की क्षमता होगी और नारी सशक्तिकरण होगा ।
महिला जब शिक्षित होगी तो वह पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे चल सकेगी । इसके अलावा वो नौकरी या बिजनेस करके भी अपने पैरों पर खड़ी होकर देश के लिए , अपने परिवार के लिए एक बड़ा योगदान दे सकेगी । नारी सशक्तिकरण बहुत ही जरूरी है ।
आजकल हम देखें तो कई पुरुष ऐसे होते हैं जो अपने को अधिक समझते हैं और नारी को कमजोर समझते हैं लेकिन नारी जब पढ़ी लिखी होगी तो वह अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं और वह पुरुषों के मुकाबले आगे बढ़ सकती हैं । आजकल नारी सशक्तिकरण के कई उदाहरण हम देख रहे हैं ।
कई महिलाएं बिजनेस कर के बहुत सारे लोगों को नौकरी दे पाने में सक्षम हैं । कई महिलाएं नौकरी करके अपने पूरे परिवार का भरण पोषण करती हैं और अपने शहर में अपने देश में एक पहचान बनाती हैं ।
नारी सशक्तिकरण जब होगा तो देश की कई कुप्रथा जैसे कि दहेज प्रथा , बाल विवाह प्रथा जैसी प्रथाएं धीरे-धीरे खत्म होंगी । इसलिए हम सभी को चाहिए कि हम नारी सशक्तिकरण को आगे बढ़ाएं और नारी को सम्मान दें ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Women empowerment essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमेशा टाइप करें धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment