Vote ki rajniti essay in hindi
राजनीति जिसके जरिए राजनेता कई उच्च पदों पर पहुंचकर जनता पर शासन करते हैं । पहले के समय और आजकल के समय में राजनीति में काफी अंतर देखा गया है । राजनीति जो देश की जनता के हित के लिए की जानी चाहिए ।
भगवान श्री रामचंद्र जिन्होंने अपने देश की जनता के लिए कभी भी अपने हित के बारे में भी नहीं सोचा लेकिन बदलते जमाने के साथ राजनीति केवल वोट की राजनीति बन गई है । आजकल के कई सारे लोग राजनीति का फायदा उठाकर अपने कार्यों को करते हैं । वह वोट की राजनीति करते हैं ।
ज्यादातर लोग जो गलत तरह से राजनीति करते हैं । उनके लिए देश की जनता का हित कोई भी मायने नहीं रखता ।राजनीति देश की जनता के हित के लिए देश हित के लिए की जानी चाहिए लेकिन आजकल के बहुत से राजनेता केवल वोट की राजनीति करते हैं ।
वह केवल वोट पाने के लिए जनता से कई तरह के झूठे वादे करते हैं और जब वह वोट पाकर जीत जाते हैं तब वह अपने वादों से मुकर जाते हैं और देश की जनता के लिए कुछ भी खास नहीं करते यह सही नहीं है । यह आजकल के जमाने में सबसे ज्यादा देखा जाने लगा है ।
आजकल के राजनेता ऐसा करके मानवता से दूर होते जा रहे हैं । वह भले ही झूठ बोल कर किसी पद पर पहुंच जाएं लेकिन कभी ना कभी उन्हें अपने जीवन में पछताना जरूर पड़ता है फिर उनकी बुरी बातें उन्हें याद आ जाती हैं ।
0 comments:
Post a Comment