Short essay on mausam in hindi
मौसम कई तरह के होते हैं जो हमारे जीवन में कई तरह का प्रभाव डालते हैं । गर्मी का मौसम जब आता है तो बहुत तेज गर्मी पड़ती है । तेज गर्मी की वजह से बहुत सी जगह पानी की समस्या भी देखने को मिलती है । लोग गर्मी के मौसम में पानी भरने के लिए लंबी-लंबी लाइनें भी लगाते हैं ।
जब सर्दी का मौसम आता है तो लोग गर्मी के मौसम को याद करने लगते हैं कि काश गर्मी के दिन आ जाएं । सर्दी के मौसम में लोग ठंड की वजह से ठिठुरते रहते हैं और सोचते हैं कि ज्यादा समय बिस्तर में छुपकर ही रहे क्योंकि ठंड बहुत पड़ती है । सर्दियों के समय सुबह घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है ।
कई तरह की बीमारियां इस मौसम में फैलती है । बरसात का मौसम जिसमें तेजी से बरसात होती है कई कई जगह पर बाढ़ जैसी स्थिति भी हमें इस मौसम में देखने को मिलती है । कई तरह के पक्षी इस मौसम में खुश होते हुए भी नजर आते हैं । जब बादल गरजता है तो मोर नाचने लगते है ।
यह मौसम हम सभी के लिए बहुत ही आवश्यक है । हर कोई बरसात के मौसम के बारे में सोचता है कि यह मौसम कब आएगा लेकिन कभी-कभी जब कई दिनों तक बरसात लगातार होती जाती हैं तो लोग घबराने लगते हैं की स्थिति बिगड़ ना जाए । इस मौसम में लोग अपने घरों से छाता लेकर बाहर निकलते हैं ।
बसंत ऋतु मौसम सबसे अच्छा मौसम होता है क्योंकि इस मौसम में सब कुछ ऐसा होता है लोग काफी खुश नजर आते हैं । इस मौसम में कोयल की आबाज सुनाई देती है । पेड़ पौधे भी लहराते हुए दिखते हैं । सभी जानवर पशु पक्षी खुश दिखते हैं । यह बसंत ऋतु ऋतु का राजा माना जाता हैं ।
वास्तव में इन सभी मौसमों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है । हम इन मौसमों में हम बहुत कुछ परिवर्तन महसूस करते हैं । जीवन में मनुष्य , जीव जंतु , पशु पक्षियों पर इन सभी मौसमों का अच्छा एवं बुरा प्रभाव जरूर पड़ता है ।
दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Short essay on mausam in hindi मौसम पर निबंध आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें ।
Thank u for telling
ReplyDelete