Sunday, 25 August 2024

कर्नाटक पर निबंध Short essay on karnataka in hindi 2024

Mera karnataka mahan essay in hindi

कर्नाटक भारत का एक राज्य है । मेरा कर्नाटक महान है । कर्नाटक की राजकीय भाषा कन्नड़ है । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु है । कर्नाटक की सीमाएं पूर्व में आंध्र प्रदेश एवं पश्चिम में अरब सागर और दक्षिण में केरल से लगती हैं । कर्नाटक एक ऐसा राज्य है जहां पर गांव काफी अधिक हैं । यह एक कृषि प्रधान राज्य है । 

यानी यहां पर ज्यादातर लोग कृषि करते हैं । यहां की प्रमुख फसलों में कई सारी फसलें हैं जैसे कि गन्ना तंबाकू , मूंगफली , गेहूं , मक्का , बाजरा , ज्वार , धान आदि । यहां के लोग ज्यादातर इन्हीं फसलों की पैदावार करते हैं । यहां की लगभग 66 परसेंट जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है ।कर्नाटक में कई ऐसे प्रसिद्ध मंदिर भी हैं जिन्हें हमें एक बार जरूर देखना चाहिए । 

इन मंदिरों में मुरूदेश्वर मंदिर, मंजू नाथ मंदिर, कोल्लूर मुकाम्बिका मंदिर आदि हैं । कर्नाटक में कई महल कई सारे पवित्र स्थल एवं कई घने वन भी भी हैं जहां पर हम सभी को एक बार जरूर जाना चाहिए । कर्नाटक देश के ऐसे राज्यों में से भी है जहां पर दुग्ध उत्पादन होता है । यहां के कई सारे किसान खेती से हटकर बागवानी का कार्य करते हैं ।

कर्नाटक वास्तव में हमारे भारत देश का बहुत ही सुंदर राज्य है । कर्नाटक में देश-विदेश की सहायता से कई तरह की परियोजनाएं शुरू की जा रही हैं । कर्नाटक तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है । 2014 की जनगणना के अनुसार कर्नाटक की जनसंख्या करीब 6 करोड़ 40 लाख के आसपास है । 

कर्नाटक में  कई  त्योहार प्रसिद्ध है । कर्नाटक मे दशहरा त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है । यहां के लोग गणेश चतुर्थी भी बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं ।इसके अलावा कई महोत्सव  भी  कर्नाटक के  जिलों में  आयोजित किए जाते है । 

दोस्तों हमारे द्वारा कर्नाटक पर लिखा यह Mera karnataka mahan essay in hindi निबंध आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं और हमारे इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूलें ।

0 comments:

Post a Comment