Satsang ka mahatva essay in hindi
सत्संग यानी श्रेष्ठ लोगों के साथ समय बिताना, अच्छी और धार्मिक बातों का अनुसरण करना ही सत्संग होता है । सत्संग करके हम जीवन में बहुत कुछ अच्छा कर सकते हैं । हमारे जीवन में सत्संग का काफी महत्व है । सत्संग के जरिए हम मनुष्य ईश्वर आदि के बारे में जान पाते हैं ।
सत्संग करने से हमें एक सकारात्मक ऊर्जा आती है । सत्संग करने से हमारे विचार भी सकारात्मक होते हैं जिनका हमारे जीवन पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ता है । सत्संग करने से हमारा दिन भी बहुत अच्छा गुजरता है । सत्संग करने से हम पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है ।
सत्संग करने से हम झूठ असत्य बुरे विचारों से दूर रह पाते हैं या इन सभी से दूर रहने में हमारी काफी मदद हो पाती है । सत्संग करके हम बहुत कुछ अच्छी-अच्छी बातें सीख पाते हैं और कई तरह की कथा कहानियां जो हमको कई सीख देती हैं वह जान पाते हैं । सत्संग करके हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है ।
हम सत्संग के जरिए जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं । जीवन को एक व्यवस्थित ढंग से जी सकते हैं । सत्संग के जरिए हम ईश्वर के बारे में भी जान पाते हैं । सत्संग से हमारे कई दोष दूर हो पाते हैं इसके अलावा हम जीवन में जो भी पाप करते हैं सत्संग की वजह से हम उस तरह के पापों से मुक्त हो पाते हैं या कई तरह के पापों से हम बच पाते हैं ।
वास्तव में सत्संग का हमारे जीवन में काफी अधिक महत्व है । सत्संग एक इंसान को इंसान बना देता है ।सत्संग मनुष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है । सत्संग से मनुष्य के जीवन में काफी अच्छा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है ।
मनुष्य जीवन में अपनी कई परेशानियों को सत्संग के माध्यम से दूर कर सकता है यदि सुबह कोई व्यक्ति सत्संग सुनता है तो उसका सकारात्मक प्रभाव दिन भर देखने को मिलता है । वास्तव में सत्संग हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
दोस्तो हमारे द्वारा लिखा यह आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर करें और हमें सब्सक्राइब करें ।
Worst
ReplyDelete