Friday, 29 January 2021

सामाजिक समानता पर निबंध Samajik samanta essay in hindi

Samajik samanta essay in hindi

सामाजिक समानता होना बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि जब सामाजिक समानता होगी तभी देश में ईमानदारी सत्यनिष्ठा आदि होगी । देश में सामाजिक समानता होगी तभी देश में चारों ओर खुशहाली का माहौल होगा । देश में सामाजिक समानता होगी तभी एक इंसान जीवन में आगे बढ़ सकता है और तभी देश की तरक्की होगी ।

सामाजिक समानता से देश तेजी से विकास करेगा । आजकल हम देखें तो देश में कई सामाजिक असमानताएं हैं जिसकी वजह से कई सारी समस्याएं जैसे कि बेईमानी, समर्पण भाव की कमी, भेदभाव करना जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं और हमारे देश में बहुत कुछ अच्छा नहीं हो पाता यदि सामाजिक समानता होगी तो वास्तव में हम अपने देश को, अपने समाज को तेजी से बदलते हुए देखेंगे , हम देखेंगे कि कई सारे क्षेत्रों में समानता के साथ कार्य किया जाने लगा है । 

बात करें हम शिक्षा के क्षेत्र में तो शिक्षा समाज पर बहुत गहरा असर डालती है । शिक्षा के क्षेत्र में समानता होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब शिक्षा के क्षेत्र में समानता होगी तभी एक विद्यार्थी सही तरह से पढ़ाई कर सकेगा और जीवन में आगे बढ़ सकेगा । शिक्षा के क्षेत्र में  भेदभाव होने लगे तो समाज में और भी कई समस्याएं जन्म लेगी जिनकी वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा । 

समाज में कई तरह के कार्य किए जाते हैं इन सभी कार्यों में समानता काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यदि प्रत्येक कार्य में समानता की जगह असमानता होती है तो समाज ठीक तरह से आगे नहीं बढ़ पाता और जब समाज आगे नहीं बढ़ पाता तो देश भी तेजी से विकसित नहीं हो पाता । सामाजिक समानता हर देश के लिए महत्वपूर्ण है ।

दोस्तों सामाजिक समानता पर मेरे द्वारा लिखा यह Samajik samanta essay in hindi निबंध आप जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों में शेयर भी जरूर करें इसके अलावा आप हमें सब्सक्राइब करना ना भूलें जिससे इसी तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment