Wednesday 27 January 2021

वर्तमान भारतीय राजनीति में युवाओं की भूमिका पर निबंध Role of youth in indian politics essay in hindi

 वर्तमान भारतीय राजनीति में युवाओं की भूमिका पर निबंध

वर्तमान भारतीय राजनीति में युवाओं की विशेष रूप से भूमिका है । एक युवा ही अपनी नई विचारधारा के साथ सही तरह से राजनीति कर सकता है । बस युवाओं को थोड़ा अनुभव  होना चाहिए । 

आजकल के साधन इस युग में सब कुछ नए ढंग से शुरू हो गया है । वर्तमान भारतीय राजनीति भी युवाओं की सोच के तहत होनी चाहिए । वर्तमान में भारतीय राजनीति को एक नई दिशा देने में भी युवाओं की भूमिका है । युवाओं को चाहिए कि वह राजनीति को देश के लिए महत्वपूर्ण समझें और अपनी भूमिका को निभाएं । 

हमारे आज के युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं । युवा यदि राजनीति के प्रति जागरूक होते हैं और राजनीति को पूरी ईमानदारी के साथ समाज सेवा , देश सेवा समझकर करते हैं तो वास्तव में देश का विकास होगा है । आज की राजनीति में एक नई सोच , युवा सोच की जरूरत होती है । 

जब देश के युवा राजनीति के प्रति जागरूक होंगे , चुनावों में सभी युवा भाग लेंगे तभी एक सच्चा युवा हमारे देश के नेता के रूप में उभर कर सामने आएगा । हम जैसे युवा वोट नहीं डालेंगे तो फिर देश को एक अच्छा राजनेता नहीं मिल पाएगा और हमारा देश पीछे रह जाएगा । 

देश के युवाओं को वोट जरूर डालना चाहिए और राजनीति में भी भाग लेना चाहिए । देश के भारतीयों को चाहिए कि वह राजनीति में युवाओं को मौका दें जिससे युवा देश की कमान को संभाल कर एक नई सोच के साथ देश को आगे बढ़ा सके और देश को विकास के पथ पर चला सकें । 

भारतीय राजनीति में युवा ही हैं जो देश को नई सोच के साथ आगे बढ़ा सकते हैं । युवा चाहे तो भारत को तेजी से विकसित होने वाले भारत देश में बदल सकते हैं । वास्तव में वर्तमान राजनीति में युवाओं की बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Role of youth in indian politics essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें ।

0 comments:

Post a Comment