Friday, 29 January 2021

पुलिस और पब्लिक पर निबंध Police and public relation essay in hindi

Police and public relation essay in hindi

पुलिस और पब्लिक का वास्तव में काफी गहरा संबंध होता है । पुलिस जिसकी जिम्मेदारी होती है कि वह ईमानदार व्यक्ति यानी पब्लिक के साथ अच्छा बर्ताव करें उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयत्न करें । एक पुलिस के लिए अपने देश अपने शहर की सुरक्षा करना उसका पहला कर्तव्य होता है । 

इसी तरह से पब्लिक का भी कर्तव्य होता है कि वह हमेशा पुलिस का साथ दें । जब भी किसी भी तरह का क्राइम हो तो  पब्लिक को चाहिए कि वह हमेशा पुलिस का सपोर्ट करें । हमेशा ईमानदार रहें देश के प्रति समर्पण भाव रखें । 

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं इसके अलावा पब्लिक की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दे जिससे पुलिस की जरूरत ही ना पड़े क्योंकि जब लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देंगे तो समाज में चोर लुटेरे नहीं होंगे और जब चोर लुटेरे ही नहीं होंगे तो पुलिस की जरूरत भी नहीं होगी । 

पुलिस और पब्लिक यदि एक दूसरे का सपोर्ट करें तो वास्तव में देश में फैले किसी भी तरह के क्राइम को दूर किया जा सकता है । देश में फैली कई तरह की डकैती चोरी आदि को समय से पहले ही रोका जा सकता है । पब्लिक को इस मामले में पुलिस का साथ देना चाहिए । 

पुलिस को भी चाहिए कि वह पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें लेकिन चोर लुटेरों बदमाशों के साथ शक्ति के साथ व्यवहार करें । वास्तव में हम सभी जानते हैं की कोई भी देश पुलिस और पब्लिक से ही चलता है । पुलिस और पब्लिक का एक दूसरे को सपोर्ट हो तो देश की हर एक समस्या सॉल्व हो सकती है । देश में सत्य , अहिंसा , ईमानदारी , भाईचारा चारों ओर देखने को मिल सकता है । 

इन दोनों के द्वारा ही बहुत कुछ अच्छा हो सकता है जिसकी हम सभी  ने कभी भी उम्मीद ना की हो लेकिन आजकल हम कई जगह देखते हैं की पब्लिक पुलिस का साथ नहीं देती तो कहीं कहीं पर पुलिस वाले पब्लिक के साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते । पुलिस और पब्लिक का बहुत ही गहरा संबंध है । पुलिस और पब्लिक में यदि बहुत कुछ अच्छा बदलाव हो तो हम इस देश में बहुत कुछ अच्छा बदलाव देख सकते ।

 दोस्तों हमारे द्वारा लिखा यह Police and public relation essay in hindi लेख अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह का लेख हमें आगे पढ़ने को मिल सके ।

0 comments:

Post a Comment