Mere jeevan ka lakshya police officer in hindi
हर एक नौजवान का अपना एक सपना होता है कि मुझे बड़ा होकर कुछ बनना है और वह अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए काफी मेहनत करता है । मेरे जीवन का लक्ष्य एक पुलिस ऑफिसर बनना है और मैं अपने इस लक्ष्य को हर हालात में पूरा करके ही रहूंगा क्योंकि मैं बचपन से ही एक पुलिस ऑफिसर बनने का सपना देखता आया हूं ।
मैं जब छोटा था तो मेरे पिताजी के एक दोस्त अक्सर हमारे घर पर आया करते थे जो एक पुलिस ऑफिसर थे । जब मैं उनके द्वारा किए गए कार्यों की बातें सुनता था तब मैं यह सोचता था कि पुलिस ऑफिसर बनना एक गर्व की बात है । पुलिस ऑफिसर बन कर जिस तरह से पुलिस शहर की रक्षा करती है उसी तरह से मैं भी पुलिस ऑफिसर बन कर अपने शहर की रक्षा करना चाहता हूं । मैं पुलिस ऑफिसर बन कर शहर में कई तरह की समस्याएं जैसे की चोरी , लूट आदि को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकूंगा ।
ऐसा तभी हो सकता है जब मैं अभी से अपने लक्ष्य को निर्धारित करूं । जब मैंने अपने सपने के बारे में अपने पिताजी से कहा तभी से मेरे लक्ष्य को पूरा करवाने में मेरी पूरी तरह से मदद की । मेरे पिताजी मेरे सपने को पूरा करने के लिए मेरी पढ़ाई में मदद करने के साथ में उन्होंने मुझे अगले दिन से ही सुबह जल्दी जगाना शुरू कर दिया और हम सुबह सुबह दोनों जोगिंग के लिए साथ में जाते थे ।
इसके बाद में धीरे-धीरे बड़ा होने लगा मेरे पिताजी ने मेरी आगे की पढ़ाई करवाने के लिए मुझे दूसरे शहर भेज दिया जहां पर मुझे एक अच्छे इंस्टिट्यूट में दाखिला दिलवाया और मैं आज इस इंस्टीट्यूट में पुलिस की तैयारी कर रहा हूं । आज मुझे लगता है कि वास्तव में मैं थोड़ी सी कोशिश करूं तो मैं अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता हूं और एक बड़ा पुलिस ऑफिसर बन सकता हूं । बड़ा पुलिस ऑफिसर बन कर मैं अपने शहर की , अपने देश की सुरक्षा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता हूं ।
दोस्तों मेरे द्वारा लिखा यह आर्टिकल Mere jeevan ka lakshya police officer in hindi आप अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें और हमें सब्सक्राइब भी करें धन्यवाद
Very nice👍👏 asa hi mahant karta rho
ReplyDelete