Friday 29 January 2021

मेरा शहर पुणे पर निबंध Mera shahar pune essay in hindi

Mera shahar pune essay in hindi

पुणे भारत के महाराष्ट्र का एक शहर है जो कि काफी विख्यात है । महाराष्ट्र में मुंबई के बाद यह दूसरे नंबर का बड़ा शहर है । पुणे शहर भारत देश का छठवां सबसे बड़ा शहर है । पुणे शहर आठवीं शताब्दी में पुन्नक नाम से जाना जाता था । 

पुणे शहर की भाषाओं में सबसे मुख्य भाषा है मराठी भाषा जो कि वहां के लोगों की प्रिय भाषा है । पुणे एक ऐसा शहर है जहां पर शिक्षण संस्थान भी काफी है और भारत देश के अलग-अलग राज्यों से यहां पर पढ़ने के लिए विद्यार्थी आते हैं । पुणे शहर में कई ऐसे प्रसिद्ध महाविद्यालय भी हैं जो कि काफी प्रसिद्ध है । 

पुणे में फिल्म इंस्टीट्यूट भी काफी प्रसिद्ध है । कई सॉफ्टवेयर कंपनियों ने भी यहां पर अपने केंद्र खोले हैं । इसके अलावा पुणे शहर में कई औद्योगिक क्षेत्र आपको देखने को मिल सकते हैं । पुणे ऐसा शहर है जिसका नाम बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों से भी जुड़ा हुआ है । 

ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों में गोपाल कृष्ण गोखले, महात्मा फुले और सावरकर हैं जो कि पुणे शहर से ताल्लुक रखते हैं । पुणे शहर की अर्थव्यवस्था की बात करें तो पुणे शहर अर्थव्यवस्था में मजबूत है । ऐसा माना जाता है कि यह मुंबई के बाद अर्थव्यवस्था में काफी मजबूत है क्योंकि यहां पर कई औद्योगिक क्षेत्र हैं और लोगों को भी उन उद्योग क्षेत्रों के जरिए रोजगार प्राप्त होता है । 

कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इस पुणे शहर में है । पुणे शहर में कई ऑटोमोबाइल कंपनी भी है एवं कई बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि टाटा मोटर्स , बजाज ऑटो , फोर्स मोटर्स  जैसे बड़े बड़े उद्योग इस पुणे शहर में है । वास्तव में पुणे शहर  एक ऐसा शहर है जो आर्थिक रूप से भी मजबूत है । पुणे शहर में कई बड़े-बड़े लोग रहते हैं ।  

बहुत बड़ी बड़ी बिल्डिंग यहां पर आपको देखने को मिलती हैं । इसके अलावा यहां पर आपको मेट्रो में घूमने का मौका भी मिलता है । 

दोस्तों हमारे द्वारा लिखा Mera shahar pune essay in hindi यह आर्टिकल अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब करें जिससे इस तरह के आर्टिकल हम आपके लिए लिख सकें धन्यवाद ।

0 comments:

Post a Comment