Wednesday, 27 January 2021

Laghu udyog essay in hindi

Laghu udyog essay in hindi

लघु उद्योग ऐसे होते हैं जो लोगों को रोजगार देने में मदद करते हैं । लघु उद्योगों के रूप में हम छोटे मोटे उद्योगों को मान सकते हैं जैसे कि कृषि फार्म , पशुपालन , बढ़ई का काम , सिलाई यह सभी लघु उद्योग है । इन लघु उद्योग का हमारी अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है । 

भारत जैसा देश जहां पर बेरोजगारी है लघु उद्योगों की वजह से लोगों को रोजगार मिला है । लघु उद्योग से लोगों की अर्थव्यवस्था सुधरी है साथ में इन लघु उद्योगों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में भी बहुत बड़ा सुधार हुआ है । देश में दिन प्रतिदिन जनसंख्या भी बढ़ती जा रही हैं और रोजगार की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है । 

यह छोटे लघु उद्योग लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं । इन लघु उद्योगों को घर पर रहकर भी लोग संचालित कर सकते हैं । इन लघु उद्योगों को पुरुष एवं महिलाएं संचालित करते हैं । महिलाएं भी पुरुष वर्ग का सहयोग करके इन लघु उद्योगों को बढ़ावा देती हैं और अपनी आर्थिक स्थिति , अपने देश की स्थिति मजबूत करती हैं । 

भारत के हर एक राज्य में हमें लघु उद्योग देखने को मिलते हैं । यहां तक कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लघु उद्योगों ने अपने पैर पसारे हैं और देश की बेरोजगारी को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है । लघु उद्योग वास्तव में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं । 

दोस्तों मेरे द्वारा लिखा है Laghu udyog essay in hindi आर्टिकल आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें और हमें सब्सक्राइब भी करें जिससे इसी तरह के आर्टिकल हमें आगे भी मिल सके ।

0 comments:

Post a Comment